नरेन्द्र सिंह की रिपोर्ट
कीर्तिनगर। कीर्तिनगर ब्लॉक के चौरास क्षेत्र के मंगूस गांव के पास नागराजा सैंण तोंक में एक गुलदार आबादी क्षेत्र में घुस गया। जिससे ग्रामीणों के बीच गुलदार को लेकर अफरा-तफरी मची हुई थी। गुलदार घायलावस्था में होने के कारण बस्ती की ओर भाग आया।
वन विभाग एवं ग्रामीणों ने विगत दिवस से गुलदार को पकड़ने का प्रयास करने के बाद शनिवार को वन विभाग को गुलदार को जाल में पकड़ने के बाद पिंजरे में बंद कर दिया। वन विभाग ने घायल गुलदार को इलाज के लिए पशु चिकित्सालय भेजा गया।
एसडीएम कीर्तिनगर सोनिया पंत ने बताया कि मंगूस गांव की प्रधान दीपिका देवी ने विगत दिवस सूचना दी कि गांव के पास एक गुलदार आया है। जिसकी सूचना पर प्रशासन की टीम एवं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य कर गुलदार को पकड़ा गया। उन्होंने कहा कि गुलदार घायलावस्था में है जिसे इलाज के लिए पशु चिकित्सालय ले जाया गया है। वन विभाग की टीम में रेंजर देवेन्द्र पुंडीर, सुरेश पैन्यूली, संजय रौथाण, सुखदेव प्रसाद बडोनी, भीम सिंह, कैलाश चन्द्र, रवि, वीरेन्द्र प्रसाद, राम सिंह, रतन सिंह आदि मौजूद थे।
