नरेन्द्र सिंह की रिपोर्ट
कीर्तिनगर। प्राकृतिक आपदा का दंश झेल रहे कीर्तिनगर विकास खंड के दर्जनों गांवो मे बीते दिनो हुई जल प्रलय ने लोगो के खेत खलियान, सड़के, राहगीरों के आवाजाही के पैदल रास्ते, पुलो सहित आवासीय भवनो को पूरी तरह से नष्ट कर दिया था।
लंेकिन भारी प्राकृतिक आपदा भी यहां के ग्रामीणों के हौंसले नहीं तोड़ पाई। ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए हुए एक बार फिर नये जीवन की शुरूआत की है। लोस्तु बढ़ियारगढ़ के ग्राम पंचायत धोलगी के ग्रामीणों ने सरकारी सहायता की इंतजार ना करते हुए स्थानीय गाढ़ में लकड़ी का पुल तैयार कर सामूहिक एकता की मिशाल कायम की है।
