Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड में सरकारी स्कूलों में होंगी मासिक परीक्षाएं

उत्तराखण्ड में सरकारी स्कूलों में होंगी मासिक परीक्षाएं

62
0

देहरादून। शिक्षा विभाग अब प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए मासिक परीक्षाओं का आयोजन करवाएगा. शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि अब प्रदेश के सभी विद्यालयों में कक्षाएं भौतिक तौर पर चल रही हैं। इसलिए सभी जिला शिक्षा अधिकारी अपने जिले के स्कूलों में मासिक परीक्षाएं संचालित करने के लिए वार्षिक कैलेंडर के भीतर ही तिथि घोषित करें। इसके बाद इनका मूल्यांकन कर रिपोर्ट तैयार कर निदेशालय को भेजी जाएगी।

शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार सभी स्कूलों में मासिक परीक्षाओं को संचालित करने के बाद उनका मूल्यांकन उसी विद्यालय में किया जाएगा। इसके साथ ही ब्लॉक के 7 सर्वेक्षण विद्यालयों का मूल्यांकन डायट के निर्देशन में किया जाएगा। साथ ही निर्देश दिया गया है कि मासिक परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए मासिक कार्य दिवसों की गणना के आधार पर मासिक परीक्षाओं का वार्षिक पंचांग जारी किया जाएगा।

पंचांग के आधार पर प्रदेश के सभी राजकीय और अशासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों और गुणवत्ता सर्वेक्षण के चयनित स्कूलों में एक निश्चित तिथि में एक साथ ही मासिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इन मासिक परीक्षाओं के आयोजन और मूल्यांकन के बाद प्रदेश के सभी जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान गुणवत्ता सर्वेक्षण के लिए चयनित विद्यालयों के मासिक परीक्षा के परिणामों का विश्लेषण कर रिपोर्ट राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद को भेजेंगे। उसके बाद शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद राज्य स्तर की मासिक परीक्षा परिणामों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

Previous articleUTTARAKHAND: प्रदेश में बदलेगी स्वास्थ्य व्यवस्था की सूरत, मंत्री धन सिंह ने अफसरों को दिया 6 महीने का वक्त
Next articleपीटीसी मैदान में धर्मानंद उनियाल डिग्री कालेज का दो दिवसीय खेल समारोह शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here