Home उत्तराखंड चार शिक्षा अधिकारियों और 20 प्रधानाचार्य के अनिवार्य श्रेणी में तबादले

चार शिक्षा अधिकारियों और 20 प्रधानाचार्य के अनिवार्य श्रेणी में तबादले

63
0

देहरादून। सरकार ने शिक्षा विभाग में अनिवार्य तबादला श्रेणी में आ रहे चार अधिकारी और 20 प्रधानाचार्य के तबादले कर दिए।

सीमेट विभागध्याक्ष वीके ढौंडियाल को टिहरी का डीईओ बेसिक बनाया गया है। नारसन बीईओं अमित कोठियात को उत्तरकाशी में भटवाड़ी भेजा है। अल्मोड़ा डायट के प्राचार्य डॉ० राजेन्द्र सिंह को रुद्रपुर ब्लॉक, बागेश्वर के डीईओ-बेसिक राजबीस सिंह चंबा के बीईओ होंगे।

उधर प्रधानाचार्य में गजपाल सिंह जगवाण, हिमानी बिष्ट, डॉ० प्रेम सिंह, एमएल भारती, रामकिशोर, वीपी त्रिपाठी, राधेश्याम र्खवाल, अमर सिंह, रमेशचंद्र, बीएम जोशी, बिनोद कुमार, प्रभुलाल, पीसी नैथनी, केएस चौहान, छोटेलाल वर्मा, एसपी भारती, दिनेश कुमार, सुनीता जोशी, नंदी शर्मा समीरा देवली का तबादला हुआ है।

Previous articleजिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन केन्द्र का किया औचक निरीक्षण
Next articleधर्मानंद उनियाल डिग्री कालेजः स्थानान्तरित कार्मिकों को दी गई भावभीनी विदाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here