Home उत्तराखंड निकाय चुनाव को लेकर यूकेडी ने प्रचार अभियान किया शुरू

निकाय चुनाव को लेकर यूकेडी ने प्रचार अभियान किया शुरू

959
0

देहरादून। उक्रांद ने जोर शोर से निकाय चुनाव के प्रचार प्रसार की शुरुआत कर दी है। मेयर प्रत्याशी व वार्ड नंबर-93 के पार्षद प्रत्याशी ने बनियांवाला आरकेडिया ग्रांट में एक भारी जनसभा की जिसमें महिला मंगल दल, पूर्व सैनिक विकास समिति और भ्राता मंडली के तमाम सदस्य उपस्थित रहे।

स्थानीय जनता ने अपने क्षेत्र की अनेक समस्याओं को यूकेडी प्रत्याशियों के सम्मुख रखा, जिसमें मुख्यता टूटी हुई सड़कें, जगह-जगह पाइप की लीकेज, नई सड़क बन जाने के बाद जगह-जगह खुदाई, टूटी हुई सिंचाई की नहरें, खराब पड़ी हुई स्ट्रीट लाइट जैसे अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई। स्थानीय जनता उक्रांद के मेयर प्रत्याशी कप्तान बिरेन्द्र सिंह बिष्ट को अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया।

स्थानीय जनता का कहना है दोनों राष्ट्रीय दलों के द्वारा यहां पर ग्रामीण क्षेत्र की अनदेखी की गई,  जिसके कारण जनता में बहुत आक्रोश है। पार्षद प्रत्याशी वार्ड नंबर 93 से मोनिका भंडारी ने भी जनता की बातों को सुना। उन्होंने वायदा किया कि अगर मुझे पार्षद के रूप में जिताते हैं तो वे इन सभी समस्याओं का निपटारा करायेंगे।

मेयर प्रत्याशी देहरादून कप्तान बिरेन्द्र सिंह बिष्ट ने जनता से वादा किया कि अगर हमें जनता का पूर्ण समर्थन मिलता है तो  आपसे वादा करता हूं कि आपकी समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए सबसे पहले मैं उन्हीं का समाधान करूंगा।

वार्ड नंबर 93 के मेयर प्रत्याशी और पार्षद प्रत्याशी चुनें जाने से जनता ने दोनों प्रत्यासियों को समर्थन देने का पूर्ण वादा किया है, तत्परांत वहीं की समिति ने आपस में प्रचार के लिए टीम बनाएं और प्रचार में उतरने का अभियान चलाया। कार्यक्रम के दौरान उक्रांद के स्टार प्रचारक भी उपस्थित रहे।

Previous articleमेयर पद पर सौरभ को मैदान में उतारने से एबीवीपी व भाजयुमो में उत्साह
Next articleनगर निगम श्रीनगर का चुनावी समीकरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here