बबीता कश्यप को ब्लॉक अध्यक्ष, सुधा गोस्वामी को सचिव, रेखा को कोषाध्यक्ष चुना गया
आशा यूनियन का उधमसिंहनगर जिला सम्मेलन 17 जुलाई को होगा
जसपुर। ऐक्टू से संबद्ध उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन का जसपुर ब्लॉक सम्मेलन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन को संबोधित करते हुए ऐक्टू के प्रदेश महामंत्री के के बोरा ने कहा कि,ष्मोदी सरकार महिला कामगारों के हितों पर कुठाराघात करके उनका खुला शोषण कर रही है। स्वास्थ्य विभाग की नियमित कर्मचारी न होते हुए भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी लगन और मेहनत के बल पर बेहतर काम और सामाजिक प्रतिबद्धता के लिए भारत की आशा कार्यकर्ताओं को डब्ल्यूएचओ ने सम्मानित किया है। आशा कार्यकर्ताओं को यह सम्मान ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने और देश में कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए दिया गया है। ऐसे अब आशा कार्यकर्ताओं को न्यूनतम वेतन और सरकारी कर्मचारियों का दर्जा देने, उन्हें सामजिक सुरक्षा प्रदान करते हुए उनके कामकाज की स्थिति को बेहतर करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार को तत्काल प्रभाव से केंद्रीय मंत्रिमण्डल में प्रस्ताव पारित करते हुए आशाओं को वास्तविक सम्मान देने की ओर बढ़ना चाहिए।
ऐक्टू से संबद्ध उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन के प्रदेश महामंत्री डॉ कैलाश पांडेय ने कहा कि, ष्डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक द्वारा देश की दस लाख आशा कार्यकर्ताओं को श्ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवार्डश् से सम्मानित किए जाने के बाद देश के प्रधानमंत्री को सिर्फ बधाई देने जैसी औपचारिकता से आगे बढ़कर आशाओं की समस्याओं को हल करने की दिशा में कार्य करने की समयबद्ध घोषणा करनी चाहिए। प्रारंभ में मातृ शिशु सुरक्षा के काम के लिए तैनात की गई आशा वर्कर्स स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ बन चुकी हैं। स्वास्थ्य विभाग के सारे अभियान और सर्वे आशाओं द्वारा ही संचालित किए जा रहे हैं। कोरोना महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई में आशा कार्यकर्ताओं बड़ा योगदान रहा। जब सब घरों में कैद थे तब भी आशा कार्यकर्ता जान जोखिम में डालकर गाँव,शहर,कस्बों हर जगह घर-घर जा कर लोगों के बीच सुरक्षा उपकरण बांटने व कोविड-19 के प्रति जागरूकता अभियान चलाने का काम कर रही थीं। इसलिये आज समय आ गया है कि आशाओं के शानदार योगदान के महत्व को समझते हुए उनको स्वास्थ्य विभाग का स्थायी कर्मचारी घोषित किया जाय।
उन्होंने कहा कि, ष्पूरी दुनिया में आशाओं के काम की सराहना और का सम्मान हो रहा है, मोदी सरकार आशाओं को न्यूनतम वेतन और कर्मचारी का दर्जा देकर कब सम्मान देगी यह देखने वाली बात है। इससे इस सरकार के महिला सशक्तिकरण और महिला सम्मान के दावे में कितना दम है इसका भी खुलासा और परीक्षा अब हो जायेगी।ष्
ब्लॉक सम्मेलन में 13 सदस्यीय कार्यकारिणी का चुनाव किया गया जिसने बबीता कश्यप को ब्लॉक अध्यक्ष, विमला चौधरी व पूनम चौधरी को उपाध्यक्ष, सुधा गोस्वामी को सचिव, रेखा को कोषाध्यक्ष, राधा सैनी व सतपाल कौर को उपसचिव, रेशमा व लता को संगठन मंत्री, चरन जीत कौर को प्रचार मंत्री चुना गया.
उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन की जिला अध्यक्ष ममता पानू ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि, जसपुर ब्लॉक की ही तरह जिले के सभी ब्लॉकों में सम्मेलन करते हुए यूनियन का जिला सम्मेलन 17 जुलाई को रुद्रपुर में किया जाएगा।
मीटिंग की अध्यक्षता ऐक्टू से सम्बद्ध उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन की जिला अध्यक्ष ममता पानू ने की जिसमें मुख्य रूप से ऐक्टू प्रदेश महामंत्री के के बोरा, आशा यूनियन के प्रदेश महामंत्री डॉ कैलाश पांडेय, प्रदेश उपाध्यक्ष रीता कश्यप, जिला सचिव कौर, शशि बाला, सुनीता, स्नेहलता, सुषमा, बीना नागर, पवन कुमारी, नगमा, आशा, राधा, अर्चना, रईसा खातून, बाला देवी, लता, सविता, किरन, ममता, मीनाक्षी, सलोनी, मोनिका, दया, सरोज, सुनयना, ललिता, मोना, खिमली, कुलदीप कौर, रूपाली, रेखा राणा, ललिता, निर्मला, कविता, सर्वेश, नीतू, गुरमीत कौर, राधा नेगी, रजनी, कमला, तरूणा, मुमताज, उषा, आदि समेत बड़ी संख्या में आशा वर्कर्स उपस्थित रही।
