Home उत्तराखंड कर्णप्रयाग डिग्री कालेज में मनाया गया उत्तराखण्ड महोत्सव

कर्णप्रयाग डिग्री कालेज में मनाया गया उत्तराखण्ड महोत्सव

166
0

कर्णप्रयाग। डॉ शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग मे मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

डॉ शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग मे 9 नवंबर से 13 नवंबर तक मनाये जा रहे राज्य महोत्सव के अवसर पर शनिवार यानि 13 नवम्बर को महाविद्यालय मे सर्वप्रथम राष्टीय सेवा योजना के छात्र एंव छात्राओ ने नमामि गंगे के तहत महाविद्यालय परिसर मे गाजर घास का उन्मूलन एव झाडियो नालियो की सफाई डॉ एस आर सिंह, डॉ आर सी भट्ट, डॉ राधा रावत के नेतृत्व मे किया गया।

इसके पश्चात महाविद्यालय सभागार प्राध्यापक द्वारा छात्र एंव छात्राओ के लिए मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए विचार गोष्टी का आयोजन किया। जिसमे 1जनवरी 2022 को जिन छात्र एंव छात्राओ की आयु 18 वर्ष पुरी हो रही है ऐसे समस्त छात्र एंव छात्राओ का महाविद्यालय मे पंजीकृत किये गये।तथा इन सभी छात्र एंव छात्राओ का आगामी कुछ दिनो मे मतदाता पहचान पत्र जिला प्रशासन द्वारा महाविद्यालय मे कैम्प लगाकर बनाया जायेगा। विचार गोष्टी मे पहचान पत्र के बारे मे आगामी विधान सभा चुनाव मे आम आदमी को मतदान के प्रति जागरूक के लिए कहा गया।

प्रत्येक छात्र एवं छात्रा को अपने निकट एवं ग्रामीण क्षेत्र मे निवास करने वाले व्यक्ति को मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए जागरूक करना।

विचार गोष्ठी मे डॉ एम एस कण्डारी, डा एस आर सिंह, डॉ आर सी भट्ट, डॉ ए एस रावत, डॉ एच एस रतूडी,डॉ नेतराम ,डॉ भरत लाल, डॉ चन्द्रमोहन जस्वाण, डॉ एम एस शर्मा, डॉ एस सी सती, डॉ शीतल देशवाल, डॉ कविता पाठक, डॉ पूनम, डॉ कीर्तिराम डगवाल, डॉ स्वाति सुन्दरियाल, डॉ मृगांक मलासी,डॉ कमल किशोर द्विवेदी, डॉ जितेन्द्र चौहान, डॉ नीरज पांगती,डॉ हरीश बहुगुणा,सहित समस्त प्राध्यापक एंव कर्मचारी एंव छात्र-छात्राये उपस्थित थे।

Previous articleआबादी क्षेत्र में घुसे गुलदार को जंगलात की टीम ने पकड़ा
Next articleकुमाऊं विश्वविद्यालय में वर्कशॉप का किया गया आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here