Home उत्तराखंड इन क्षेत्रों में उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक ने शुरू की मोबाइल एटीएम वैन...

इन क्षेत्रों में उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक ने शुरू की मोबाइल एटीएम वैन सेवा

59
0

देहरादून। उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक अपने उपभोक्ताओ को गुणवत्तापूर्ण को बैकिंग सुविधाएं मुहैया कराने के लिए लगातार प्रयासरत् है। इसी सिलसिले में बैंक ने ग्रामीण क्षेत्रों में बैकिंग सुविधाएं मुहैया कराने के लिए मोबाइल एटीएम वैन शुरूआत की है। देहरादून में ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक मोबाइल एटीएम वैन की सेवाएं प्रदान कर रहा है। इस सेवा का विस्तार करते हुए उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक ने अब नेहरूग्राम, रायपुर, नत्थनपुर, जांजावाला, गुजारोवाला, मोहकपुर, मियावाला, नवादा, बदरीपुर, रिस्पना पुल तथा शास्त्रीनगर आदि क्षेत्रों में मोबाइल एटीएम वैन की शुरूआत की है।

उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी पी०डी० जोशी ने कहा कि एटीएम वैन में सभी बैंकों के एटीएम कार्ड स्वीकार किये जाएंगे। किसी भी बैंक के खाताधारक इस एटीएम वैन से धन निकासी की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।

पी०डी० जोशी ने कहा कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में एटीएम मोबाइल वैन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। जो उपभोक्ता अपने व्यक्तिगत और स्वास्थ्य परेशानियों के कारण बैंक तक नहीं पहुंच पाते हैं उनकी सुविधा के लिए ‘बैंक आपके द्वार’ के तहत एटीएम वैन के माध्यम से उन तक धन निकासी की सुविधा पहुंचाने के प्रयास किये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जनता समय-समय पर अपने क्षेत्र में एटीएम वैन उपलब्ध कराए जाने की मांग कर रही थी। इसी के तहत मोबाइल एटीएम वैन के माध्यम से धन निकासी की सुविधा आम जनमानस तक पहुंचाई जा रही है। किसी भी बैकं के खाताधारक इस एटीएम से धन निकासी की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।

क्षेत्रीय प्रबंधक पी डी जोशी कपर निर्देश पर मोबाइल एटीएम वैन का संचालन असिस्टेंट मैनेजर ग्रामीण बैंक जोगीवाला शाखा, अनिल वशिष्ठ द्वारा किया जा रहा है।

Previous articleयुवा लेखकों को मार्गदर्शन देने के लिए प्रधानमंत्री की योजना – युवा 2.0 – शुरू की गई
Next articleटेलीविजन और डिजिटल मीडिया पर अब भी दिखाए जाने वाले सट्टेबाजी के विज्ञापनों के खिलाफ एडवाइजरी जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here