देहरादून। भारत-पाक के बीच इस समय सीमा पर जिस तरह के हालत बने हुए है, उसको देखते हुए सभी राज्य सरकारे अलर्ट हो रखी है। एक तरफ जहां अधिकारियों और कर्मचारियों को छुट्टी कैंसिल करने के निर्देश दिए गए है, तो वहीं दूसरी तरफ शासन ने उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण देहरादून में 24 घंटे निगरानी के आदेश दिए है। इसके लिए अपर सचिवों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की एसडीएमए दफ्तर आईटी पार्क देहरादून में आठ-आठ घंटे की ड्यूटी लगाई गई है।
शासन ने आपदा प्रबंधन केंद्र में कंट्रोल रूम को 24 घंटे चलने के लिए अपर सचिव स्तर के अधिकारियों को तिथि वार जिम्मेदारी की है। 32 अपर सचिव स्तर के अधिकारियों को आज से 18 मई तक की ड्यूटी का चार्ट भी जारी किया गया है। बता दें कि छह सात मई की रात को भारत का पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया था। इस हमले से 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है। भारत ने इस हमले को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया था। भारत के इस हमले के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है।
बताया जा रहा है कि सात मई देर रात को पाकिस्तान ने भी भारत के कई प्रमुख शहरों पर हमले का प्रयास किया था, लेकिन भारतीय सेना ने न सिर्फ पाकिस्तान के हमलों को नाकाम किया, बल्कि पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए फिर से उस पर हमला किया। भारत के दूसरे हमले में भी पाकिस्तान को काफी नुकसान पहुंचा है। इसीलिए भारत और पाकिस्तान बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए देश भर में अलर्ट है।
