Home Uncategorized उत्तरकाशी: रिपब्लिक फाउंडेशन सोसाइटी और आर्यन छात्र संगठन ने मेधावी छात्र-छात्राओं को...

उत्तरकाशी: रिपब्लिक फाउंडेशन सोसाइटी और आर्यन छात्र संगठन ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

192
0
#image_title

उत्तरकाशी। माघ मेला पण्डाल में सोमवार को आर्यन छात्र संगठन और रिपब्लिक फाउंडेशन सोसाइटी के तत्वावधान में स्वर्गीय मुलायम राणा स्मृति सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ० खेमराज भट्ट इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। जबकि डॉ० हेमंत बिष्ट परीक्षा नियंत्रक, श्रीदेवसुमन विवि अति विशिष्ट एवं शक्ति सिंह बर्तवाल प्रदेश प्रवक्ता आर्य छात्र संगठन उत्तराखण्ड विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपक विजल्वाण, अध्यक्ष जिला पंचायत उत्तरकाशी की।

कार्यक्रम मे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिसमें रंवाई क्षेत्र की समृद्धिशाली संस्कृति झलक देखने को मिली। कलाकारों ने मनमोहक सांस्कृतिक झलकियां प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि डॉ० खेमराज भट्ट ने बोर्ड परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ अंक अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं एवं महिला उत्थान मे उल्लेखनीय कार्य करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया। इस दौरान 2022 में छात्र संघ चुनाव में विजेता पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कुलसचिव डॉ० खेमराज भट्ट ने बोर्ड परीक्षाओं और समाज में उल्लेखनीय योगदान करने वाले छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी और उज्जलवल भविष्य की कामना की। उन्होंने छात्र-छात्राओं को एक लक्ष्य के साथ संकल्पित होकर भविष्य में आगे बढ़ने की सलाह दी। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक आर्यन छात्र संगठन को समाज में उल्लेखनीय कार्य के लिए साधुवाद भी दिया।

इस दौरान श्रीदेवसुमन विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ० हेमंत बिष्ट, आर्यन छात्र संगठन के प्रदेश प्रवक्ता शक्ति बर्तवाल, आयोजक समिति के दीपेन्द्र कोहली, आर्यन छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष सचिन कठैत, जिला पंचायत सदस्य मनीष राणा, मनोज मिनान, शशि कुमार आदि मौजूद रहे।

Previous articleजोशीमठ के छात्रों को बोर्ड परीक्षा केन्द्र चुनने की छूटः डॉ0 धन सिंह रावत
Next articleसहसपुर ब्लाक मुख्यालय में 20 जनवरी को होगा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here