Home उत्तराखंड कुमाऊं विश्वविद्यालय में वर्कशॉप का किया गया आयोजन

कुमाऊं विश्वविद्यालय में वर्कशॉप का किया गया आयोजन

158
0

नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन सेन्टर (के यू आई आई सी) द्वारा प्राब्लम सॉल्विंग एंड आइडेंटीफिकेशन वर्कशॉप का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम निदेशक डॉ सुषमा टम्टा द्वारा अतिथियों का अभिनन्दन व स्वागत करते हुए कार्यक्रम के विषय में प्रकाश डाला गया। मुख्य अतिथि प्रो ललित तिवारी द्वारा सभा को सम्बोधित करते हुऐ शोधार्थियों को कर के सीखो द्वारा नवोन्मेष के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो.अमित जोशी द्वारा एक संवाद सत्र में प्रतिभागियों की समस्याओं एवम जिज्ञासाओं को शांत किया गया ।कार्यक्रम के अंत में डॉ गीता तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.हर्ष चौहान द्वारा किया गया।

दिनांक 12/11/2021को केयू आई आई सी द्वारा मोटिवेशनल सैशन बाय सक्सेसफुल इनोवेटर के अन्तर्गत प्रो एन जी साहू का व्याख्यान आयोजित किया गया। सर्वप्रथम निदेशक डॉ सुषमा टम्टा द्वारा अतिथियों का अभिनन्दन व स्वागत करते हुए कार्यक्रम के विषय में प्रकाश डाला गया। मुख्य अतिथि प्रो एल एम तिवारी सभा को सम्बोधित करते हुऐ शोधार्थियों को समय की महत्ता एवम कठिन परिश्रम का शोध में क्या महत्त्व है, यह बताया गया।

मुख्य वक्ता प्रो साहू ने वेस्ट टू वैल्थ विषय पर पॉली थी न से ग्राफीन के निर्माण की शोध यात्रा में आए अवरोध, सहयोग एवम सफलता के विषय में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन डा हर्ष चौहान द्वारा किया गया। कार्यक्रम में केयू आई आई सी समन्यवक डा नीलू लोधियाल डा छवि आर्या डा महेश आर्या ,डा नंदन सिंह, डा नवीन पांडे, डा छवि आर्या, डा .प्रभा पंत, अनुभव द्वारा विशेष सहयोग दिया गया।

कार्यक्रम में प्रीति, सौम्या, फलक, अंजली, इंदर, नीलम, आरिफ, अनमोल, वशिष्ठ, विशाल, रिया. गीतांजलि, दिशा, कुंजिका, हिमानी, आरती, नेहा, दिव्या, लता, ज्योति. भावना, आभा, अमित, प्रकाश, बसंत, सुरभि, हिमांशु, अमरेंद्र आदि उपस्थित रहे।

Previous articleकर्णप्रयाग डिग्री कालेज में मनाया गया उत्तराखण्ड महोत्सव
Next articleश्रीनगर गढ़वाल में पहली मर्तबा होगी यूपीएससी परीक्षा, तैयारियों को लेकर हुई बैठक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here