देहरादून। उत्तराखण्ड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देश पर राज्य में ओवर हाअट, ओवर लोड तथा खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में गुरूवार को पौड़ी गढ़वाल के धुमाकोट में छह वाहन चालकों के चालान किये गये।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक यशवत सिंह चौहान के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष धुमाकोट की नेतृत्व में चैकिंग पॉइंट बैरियर पर टीम गठित कर लगातार चैकिंग कर निगरानी की जा रही है।
जिस क्रम में गुरूवार को ओवर हाइट, ओवर लोड में छह डम्पर वाहनों का चालान किया गया। जिसमें चार वाहनों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किये गये हैं। उन्होंने बताया कि वाहन संख्या यूके-19सीए-8637 के चालक वसीम निवासी रामनगर नैनीताल, वाहन संख्या यूके-19सीए-1041 के चालक रमेश सिंह निवासी रामनगर (नैनीताल) के चालान किये गये हैं। जबकिजबकि 1. डम्पर सं0: UK19 CA-0664, 2. UK19CA-0168, 3. UK04CB-0326, 4. UK19CA 9898 चालक – सुरेश नि0 रामनगर DL निरस्त किये गये हैं।
