Home उत्तराखंड सड़क हादसाः देवप्रयाग के नजदीक युटीलिटी वाहन खाई में गिरी, एक की...

सड़क हादसाः देवप्रयाग के नजदीक युटीलिटी वाहन खाई में गिरी, एक की मौत

159
0

ऋषिकेश। उत्तराखंड में लगातार दुर्घटनाओं की खबर सामने आ रही है। टिहरी जिले में भी एक हादसा हुआ है। यहां देवप्रयाग के पास एक यूटिलिटी वाहन खाई में गिर गया। बताया जा रहा है कि वाहन में दो लोग सवार थे। तहसील देवप्रयाग के बडिर-ससमण ग्रामीण मोटर मार्ग पर यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि रेत भरते समय ये हादसा हुआ।

गाड़ी लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हुई। जानकारी मिली है कि बोलेरो में दो लोग सवार थे। ड्राइवर के साथ एक नेपाली मूल का मजदूर भी गाड़ी में मौजूद था। ग्रामीणों के मुताबिक नेपाली मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई है लेकिन अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

सूचना पाकर व्यासी से एसडीआरएफ की टीम और मुनिकीरेती थाना पुलिस मौके के लिए रवाना हुई। यह हादसा पावकी देवी से 10 किलोमीटर दूर हुआ है।

Previous articleअंकिता के परिजनों से मिले पूर्व मंत्री हरक सिंह, मामले में सीबीआई जांच की मांग
Next articleबागेश्वर में कार खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here