Home उत्तराखंड एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षित का सचिवालय कूच, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षित का सचिवालय कूच, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

98
0

देहरादून। प्राथमिक शिक्षक भर्ती में शामिल करने की मांग लेकर एनआईओएस डीएलएड टीईटी प्रशिक्षितों ने शुक्रवार को सचिवालय कूच किया। लेकिन पुलिस ने उन्हें इनकम टैक्स तिराहे पर ही रोक लिया। जहां वे कड़ी धूप में काफी देर धरने पर बैठे रहे। बाद में अपर नगर मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान ने ज्ञापन लेकर उन्हें उठाया।

एनआईओएस डीएलएड टीईटी शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कपिल देव ने कहा कि जब एनसीटीई भी एनआईओएस डीएलएड को मान्यता दे चुका है तो क्यों सरकार उन्हें भर्ती में शामिल नहीं कर रही है। उन्होनें सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार दूसरे संगठनों के दबाव में उनका अहित कर रही है। नहीं तो सरकार कोर्ट के आदेश के बाद आगे फिर अपील नहीं करती।

एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षित अंकित नौटियाल ने कहा कि निजी विद्यालयों में अल्प वेतन में कार्यरत शिक्षकों का मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। वहीं कोर्ट के आदेशों का भी उल्लंघन किया जा रहा है। उनको भर्ती में शामिल ना करके मौलिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है। आंदोलित इन डीएलएड प्रशिक्षतों ने चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द काउंसलिंग ना होने पर उग्र आंदोलन और अनशन किया जाएगा। धरना देने वालों में पवन, अखिल, रेखा बाराकोटी, संध्या,विजय, राजीव सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।

Previous articleएसजीआरआर विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं को प्रेरित करेंगे मेजर जनरल बख्शी
Next articleगैरसैण में सात जून से आयोजित होगा बजट सत्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here