कोटद्वार। कोटद्वार में शनिवार को यथार्थ हॉस्पिटल, नोएडा के सहयोग से कोटद्वार में निशुल्क चिकित्सा जांच, परामर्श एवं दवा वितरण शिविर का का आयोजन किया। श्री गुरु रामराय पब्लिक स्कूल, पदमपुर में आयोजित इस शिविर का शुभारम्भ विधानसभा अध्यक्ष और कोटद्वार से विधायक ऋतु खण्डू़ड़ी ने किया। शिविर में 3 हजार से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ लिया।
शिविर में यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा से बुलाई गई टीम में 22 से अधिक डॉक्टरों एवं 50 से अधिक मेडिकल स्टाफ ने क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई। आयोजित स्वास्थ्य शिविर के दौरान डॉक्टरों की टीम ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाइयां वितरित की।
