Home उत्तराखंड चम्पावतः अंतराष्ट्रीय योग दिवस के दिन 5 स्थानों में होगा योगा कार्यक्रम...

चम्पावतः अंतराष्ट्रीय योग दिवस के दिन 5 स्थानों में होगा योगा कार्यक्रम का आयोजन

141
0

चम्पावत। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के मद्देनजर जिले में विगत 15 जून से योग सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। जिला मुख्यालय में स्थानीय गौरलचौड़ मैदान स्थित वन पंचायत भवन में विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों सहित स्थानीय व्यक्तियों द्वारा योगाभ्यास किया जा रहा है।

जिलाधिकारी नरेद्र सिंह भण्डारी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में आयुर्वेदिक एवम् यूनानी अधिकारी डॉ0 गिरेद्र चौहान के तत्वाधान में कॉमन योगा प्रोटोकॉल के अनुरूप मास्टर योगा ट्रेनर लोकमनी पंत व बाल कुमार द्वारा प्रातः 7 से 8 बजे तक योगाभ्यास कराया जा रहा है, साथ ही आयुर्वेदिक एवम् यूनानी अधिकारी ने बताया कि 20 जून को रन फ़ॉर योगा का भी आयोजन किया जाएगा। 21 जून अंतराष्ट्रीय योग दिवस के दिन जनपद में 5 स्थानों में योगा दिवस का आयोजन होगा।

चम्पावत में गौरलचौड़ मैदान, लोहाघाट में रामलीला मैदान, पाटी में राजकीय इंटर कॉलेज पाटी, बाराकोट में रामलीला मैदान व टनकपुर तहसील के श्यामलाताल में योगगाभ्यास होगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अंतराष्ट्रीय योगा दिवस को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक लोग इसमें प्रतिभाग करें।

Advertisement

Previous articleउन्मेष 2022 में गढ़वाल विवि की प्रो० मंजुला राणा ने कहानी ‘उजास कहां है’ का रचना पाठ
Next articleकोटद्वारः स्पीकर ऋतु खण्डूड़ी ने स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ किया, तीन हजार लोगों ने उठाया लाभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here