श्रीनगर (गढ़वाल)। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के तहत अंतरराष्ट्रीय साहित्य उत्सव ‘उन्मेष’ 2022 का आयोजन इस वर्ष शिमला में किया गया है। इस कार्यक्रम में भारत समेत 15 देशों के लेखक, कवि और कलाकारों के प्रतिनिधित्व में विभिन्न साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
शुक्रवार को हुए कार्यक्रमों में “Multilingual Short Story Reading ” कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें देश के प्रतिष्ठित कहानीकारों ने अपनी रचनाओं का पाठ किया। इस कार्यक्रम में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर से प्रो० मंजुला राणा ने अपनी कहानी- ‘उजास कहाँ है’, का रचनापाठ किया। जिसे जानेमाने कवि, गीतकार, शायर गुलज़ार साहब सहित गौतम घोष, विनोद भारद्वाज, सोनल मानसिंह की जूरी ने फिल्म स्टोरी हेतु चयनित किया और इसे पर्वतीय जन जीवन की सच्ची कहानी साबित किया।
गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा 16 जून से अंतरराष्ट्रीय साहित्य उत्सव ‘उन्मेष’ की शुरुआत शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में हुई जिसका उद्घाटन केंद्रीय संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने किया यह कार्यक्रम 18 जून तक चलेगा।
