Home उत्तराखंड जोशीमठ आपदा प्रभावितों को जल्द मिलेगा मुआवजाः डॉ० धन सिंह

जोशीमठ आपदा प्रभावितों को जल्द मिलेगा मुआवजाः डॉ० धन सिंह

270
0
#image_title

गोपेश्वर। प्रभारी मंत्री डॉ० धन सिंह रावत ने नीती माणा घाटी कल्याण समिति को भरोसा दिया है कि जोशीमठ के आपदा प्रभावितों को जल्द मुआवजा दिया जाएगा।

बताते चलें कि जोशीमठ मे ंनीती माणा घाटी के लोग भी आपदा से प्रभावित है। इसी के चलते नीती माणा घाटी कल्याण समिति के अध्यक्ष व एसजीआरआर विवि के कुलपति डॉ० यूएस रावत की अगुवाई में प्रभावितों ने प्रभारी मंत्री डॉ० धन सिंह रावत व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट से मुलाकात की।

इस दौरान जोशीमठ के मलारी इन होटल के मालिक ठाकुर सिंह राणा समेत भूपेन्द्र सिंह डुंगरियाल, डॉ. मनोज रावत, सुरेन्द्र सिंह रावत, लक्ष्मण बुटोला, अमित रावत, मनोज रावत समेत तमाम प्रभावित मौजूद रहे।

इस दौरान आपदा के संदर्भ में सभी मसलों पर चर्चा की गई। प्रभारी मंत्री ने भरोसा दिया कि सभी प्रभावितों को जल्द से जल्द मुआवजा मिलेगा।

इस अवसर पर गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डॉ० ललित नारायण मिश्र समेत तमाम प्रभावित लोग मौजूद रहे।

Previous articleआर्यन छात्र संगठन और रिपब्लिक फाउंडेशन सोसाइटी मेधावी छात्र-छात्राओं को करेगा सम्मानित
Next articleपिथौरागढ़ः गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर कलेक्ट्रट में हुई बैठक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here