देहरादून। हरियाणा की तर्ज पर शिक्षकों के लिए तबादला नीति बनाने को शिक्षा विभाग ने उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है।
निदेशक एआरटी सीमा जौनसारी ने इसके आदेश किए। प्रभारी एडी डीसी गौड़ समिति के अध्यक्ष होंगे। मेहरबान सिंह बिष्ट, अशोक गुसाई, जगमोहन सोनी, शैलेन्द्र अमोली, पल्लवी नैन को कमेटी का सदस्य बनाया गया है।
शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष राम सिंह चौहान और विनोद मल्ल भी समिति में शामिल रहेंगे। सभी जूनियर और सीनियर प्रोफेशनल को भी समिति में रखा गया है। समिति को एक हफ्ते के भीतर तबादला नीति का डाफ्ट तैयार करना होगा।
