रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने जिला अस्पताल को दो-फाड़ कर दिये हैं। जिला अस्पताल के नेत्र, आंख-कान गला, और हड्डी रोग विभाग रुद्रप्रयाग से 5 किलोमीटर दूरा माधवाश्रम अस्पताल कोटेश्वर शिफ्ट कर दिया गया है। जबकि बाल रोग, जनरल फिजीशियन और स्त्री रोग विभाग मौजूदा जिला अस्पताल से संचालित होंगे।
जिला प्रशासन के इस फैसले से नाराज ग्रामीण जिला अस्पताल में धरने में बैठ गये हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जिला प्रशासन का ये फैसला सरासर गलत और अव्यवहारिक है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि कोटेश्वर रुद्रप्रयाग शहर से पांच किलोमीटर दूर हैं। और वहां पहुंचाने के लिए यातायात का कोई साधन भी नहीं है। उन्होंनंे कहा कि जिला प्रशासन का ये फैसला हैरान करने वाला और जनविरोधी हैं। ग्रामीणों ने अंदेशा जताया है कि धीरे-धीरे पूरा जिला अस्पताल प्रशासन कोटेश्वर में शिफ्ट करने की फिराक में हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन की इस जनविरोधी मंशा को कतई कामयाब नहीं होने देंगे।
