Home उत्तराखंड मिशन 2022ः राजनैतिक दलों में ‘सीडीएस जनरल बिपिन रावत’ नाम पर पॉलिटिकल...

मिशन 2022ः राजनैतिक दलों में ‘सीडीएस जनरल बिपिन रावत’ नाम पर पॉलिटिकल माइलेज लेने की होड़ शुरू

373
0

देहरादून। जनरल बिपिन रावत के हवाई क्रेश में शहीद होने की खबर से पूरा देश गमजदा है। देशभर में उनको श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की जा रही हैं। लेकिन प्रदेश में चुनाव समर में उतरे राजनैतिक दलों ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम पर पॉलिटिकल माइलेज लेना शुरू कर दिया है।

मीडिया के जरिये आई खबरों की माने तो भाजपा ने देवप्रयाग केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नाम जनरल बिपिन रावत के नाम पर किये जाने का प्रस्ताव सदन में पास किया है। गुरूवार को उत्तराखण्ड विधान सभा का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ लेकिन जनरल बिपिन रावत के आकस्मिक निधन में पर सत्र पूरे दिन के लिए स्थगित रहा। सदन में श्रद्धांजलि देते हुए देवप्रयाग विधायक विनोद कण्डारी ने देवप्रयाग केन्द्रीय विवि का नाम बिपिन रावत के नाम पर किये जाने का प्रस्ताव रखा जिसपर इस प्रस्ताव को पारित किया गया।

प्रदेश कांग्रेस ने भी प्रदेश मुख्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि बिपिन रावत के निधन ने पूरे देश को झकझोर दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना को उन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया है। गोदियाल ने कहा कि ‘उन्होंने इच्छा जाहिर की थी की उनके गांव में सड़क बन जाए। रिटायरमेंट के बाद गांव में आकर रहेंगे। उन्होंने क्षेत्र में उच्च शिक्षण संस्थान क्षेत्र में खोले जाने की बात कही थी। गणेश गोदियाल ने सत्ताधारी दल की ओर इशारा करते हुए कहा कि जिन लोगों को ये काम करना था उन्होंने इस पर कुछ नहीं किया। लेकिन कांग्रेस सत्ता में आते ही जनरल बिपिन रावत के गांव को सड़क से जोड़गे और उनकी इच्छा के मुताबिक गांव में उच्च शिक्षा का संस्थान खोलने का काम करेंगी।

आम आदमी पार्टी ने भी जनरल बिपिन रावत को अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने भी यूथ फाउण्डेशन का नाम जनरल बिपिन रावत के नाम पर जनरल बिपिन रावत यूथ फाउण्डेशन किये जाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में यूथ फाउण्डेशन का गठन जनरल बिपिन रावत का विजन था। उन्होंने कहा कि इस नाम से प्रदेश के नौजवानों सेना में जाने का होसला मिलेगा।

Advertisement

Previous articleसीएम धामी ने जनरल बिपिन रावत के घर पहुंचे, परिजनों से भेंट कर शोक संवदेना प्रकट की
Next articleरुद्रप्रयागः दो भागों में बंटा जिला अस्पताल, ग्रामीणों का आरोप-पूरा जिला अस्पताल कोटेश्वर शिफ्ट करने की फिराक में है प्रशासन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here