देहरादून। गुरूवार को टिहरी लोकसभा क्षेत्र की बैठक मसूरी विधानसभा के देहरादून स्थित भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई। इस बैठक में संविदा श्रम बोर्ड के अध्यक्ष कैलाश पंत बतौर मुख्य अतिथि शामिल रहे।
बैठक में 26 मार्च को भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के नामांकन पर सभी मंडलों से अधिक संख्या में लोगों को लाने की योजना पर विचार-विमर्श किया गया।
इस दौरान कैलाश पंत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों को जनता देख रही है। कहा कि मोदी की गारंटी पर देश को भरोसा है, इसीलिए 400 पार का नारा लग रहा है।
इस दौरान भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, महामंत्री सुरेंद्र राणा, विधानसभा प्रभारी श्रीमती कमली भट्ट, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, राकेश रावत, श्रीमती ज्योति कोटिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, वरिष्ट भाजपा नेता आरएस परिहार समेत पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
