Home उत्तराखंड केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सिद्धपीठ चंद्रबदनी के किए दर्शन

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सिद्धपीठ चंद्रबदनी के किए दर्शन

159
0

देवप्रयाग। मंगलवार को केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सिद्धपीठ मां चंद्रबदनी के दर्शन करने पहुुंचे। यहां मंदिर से चंद फासले पर बने अस्थाई हेलीपैड पर देवप्रयाग विधायक विनोद कण्डारी ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके वहां से कार से केन्द्रीय मंत्री सिंधिया मंदिर के लिए रवाना हुए जहां 2 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई को पैदल सफर किया मंदिर पहुंचे। चंद्रबदनी मंदिर में पहुंचकर मां चंद्रबदनी के दर्शन किये और देश की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

बता दें कि सिद्धपीठ मां चंद्रबदनी में क्षेत्र के लोगों की बड़ी आस्था है। कहा जाता है कि जो भी मन्नत क्षेत्र के लोग मां चन्द्रबदनी से मांगते हैं, मां चन्द्रबदनी उनकी मनोकामनाओं को पूरी करती है। दूर-दूर से लोग मां चन्द्रबदनी के दर्शन करने के लिए रोजाना पहुंचे है।

यहां पहुंचे केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने पूर्जा अर्चना के बाद मंदिर परिसर से खूबसूरत दृश्यों के साथ हिमालय का नजारा मंदिर परिसर से देखा।

Previous articleअश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किया रेप!
Next articleपीपीपी मोड़ से हटेगा रामनगर संयुक्त चिकित्सालयः डॉ. धन सिंह रावत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here