देहरादून। उत्तराखंड को एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में उत्तराखंड को पुरस्कार मिला है। इसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि यह हम सभी के लिए गौरवान्वित करने वाला पल है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने फिल्म निर्माण को लेकर निर्माताओं को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जो फिल्म नीति बनाई है, वो कारगर साबित हो रही है। इससे पहले भी उत्तराखंड को कई बार फिल्म फ्रेंडली स्टेट का अवार्ड मिल चुका है।
विशेष प्रमुख सचिव सूचना अभिनव कुमार ने कहा कि राज्य में फिल्म शूटिंग को बढावा देने के लिये हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं। फिल्म सिटी के निर्माण के लिए उपयुक्त भूमि देखी जा रही है। फिल्म नीति में और अधिक सुधार किये जा रहे हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म को भी शामिल किया जा रहा है।
