Home उत्तराखंड धर्मानंद उनियाल डिग्री कॉलेज में आयोजित किया गया एंटी रैगिंग सप्ताह

धर्मानंद उनियाल डिग्री कॉलेज में आयोजित किया गया एंटी रैगिंग सप्ताह

427
0

नरेन्द्रनगर। जाति, धर्म एवं क्षेत्रीयता के आधार पर भेदभाव दंडनीय अपराध है, इसको बढ़ावा देना राष्ट्रीय विभाजन का सूत्रपात करना जैसा है। यह विचार एंटी रैगिंग सप्ताह के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में एंटी रैगिंग सेल के संयोजक डॉ भगवती प्रसाद पोखरियाल ने व्यक्त किए।

विदित हो कि धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय की एंटी रैगिंग सेल द्वारा 12 से 18 अगस्त तक मनाये जा रहे एंटी रैगिंग सप्ताह के अंतर्गत आज एंटी रैगिंग की जागरूकता के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कालेज प्राचार्य प्रोफेसर राजेश कुमार उभान ने कहा कि छात्रों को रंग, रूप एवं जाति के आधार पर किसी से भी भेदभाव नहीं करना चाहिए उन्होंने भारत में निवास करने वाले सभी नागरिकों को भारत माता की संतान बताया।

एंटी रैगिंग सेल के संयोजक डॉ पोखरियाल ने रैगिंग की दंडात्मक प्रावधानों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भेदभाव करने से 3 साल की सश्रम सजा का प्रावधान है इसके अलावा संबंधित महाविद्यालय पर भी अनुशासनात्मक और आर्थिक दंड के रूप में कार्रवाई हो सकती है इसलिए हमें इस विषय को संवेदनशीलता एवं गंभीरता पूर्वक लेना चाहिए।

कार्यक्रम में एंटी ड्रग सेल के सदस्य‌ डॉ उमेश चंद्र मैठानी,डॉ हिमांशु जोशी, डॉक्टर सृचना सचदेवा, डॉ सुधा रानी एवं कॉलेज प्राध्यापक डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल डॉक्टर इमरान अली, विशाल त्यागी, शिशुपाल रावत तथा अन्य प्राध्यापक,कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र विशेष रूप से मौजूद रहे।

Advertisement

Previous articleकैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि
Next articleखेल मंत्री रेखा आर्या ने किया पंडित नैन सिंह सर्वेयर पर्वतारोहण ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट का लोकार्पण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here