Home उत्तराखंड कांग्रेस प्रवक्ता ने लगाया भाजपा पर आचार संहिता के उल्लंघन करने का...

कांग्रेस प्रवक्ता ने लगाया भाजपा पर आचार संहिता के उल्लंघन करने का आरोप

262
0

देहरादून। कांग्रेस पार्टी ने भाजपा नेताओं पर लोकसभा चुनाव 2024 में लगातार आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि भाजपा सरकारी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में कार्यक्रमों का लगातार आयोजन कर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघ कर रही है।

उन्होंने कहा कि गुरूवार को यानि 21 मार्च 2024 को केन्द्रीय गढ़वाल महाविद्यालय श्रीनगर में भाजपा सरकार के काबिना मंत्री ने सार्वजनिक रूप से छात्र संघ समारोह में शिरकत कर आदर्श चुनाव आचार सहिता का खुला उलंघन किया। वहीं भाजपा के पौडी संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी द्वारा कल दिनांक 23 मार्च को पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि एक ओर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को पोस्टर-बैनर तथा पम्पलेट छापने तक की अनुमति नहीं दी जा रही है वहीं भाजपा नेताओं द्वारा आदर्श चुनाव आचार सहिता को ताक पर रखकर सार्वजनिक कार्यक्रमों में शिरकत की जा रही है। कांग्रेस पार्टी ने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि इस प्रकार के चुनाव आचार सहिता मामलों का स्वतः संज्ञान लेते हुए सम्बन्धितों के खिलाफ कार्रवाई की जाय।

Advertisement

Previous articleभाजपा पांचों सीटों पर रिकार्ड मतों से करेगी जीत दर्जः हरीश खर्कवाल
Next articleहरिद्वारः पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र ने डिजिटली किया नामांकन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here