Home उत्तराखंड धस्माना ने किया गढ़ी में कैंट बोर्ड अस्पताल का विधिवत उद्घाटन

धस्माना ने किया गढ़ी में कैंट बोर्ड अस्पताल का विधिवत उद्घाटन

256
0

देहरादून। एसके मेमोरियल अस्पताल द्वारा कैंट बोर्ड के साथ पीपीपी मोड में तैयार किए गए मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने विधिवत शुभारंभ किया। श्री धस्माना ने पूरे अस्पताल के सभी विभागों और ऑपरेशन थियेटर का निरीक्षण भी किया। इस दौरान अस्पताल में आयोजित मुफ्त चिकित्सा जांच शिविर भी आयोजित किया गया।

अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक कैंट अस्पताल स्त्री एवं प्रसूति, त्वचा रोग, बाल रोग, हड्डी, दंत चिकित्सा, पैथोलॉजी, फिजियोथेरेपी, शल्य चिकित्सा, डायलिसिस, आईसीयू, मेडिसिन विभाग पूर्णतया कार्य करेंगे। बताया कि अस्पताल में आयुष्मान कार्ड धारकों, ईसीएचएस कार्ड धारकों व ईएसआई के मरीजों का उपचार मान्य है। बताया कि अस्पताल में दस आईसीयू बैड और एक नैनो आईसीयू बैड की व्यवस्था है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री धस्माना ने अस्पताल प्रबंधन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे यह कामना तो नहीं कर सकते कि ज्यादा लोग बीमार हों और अस्पताल खूब चल लेकिन वे यह कामना करते हैं कि अगर कोई भी बीमार इस अस्पताल में आए तो वह स्वस्थ हो कर जाए। उन्होंने कहा कि पूरे गढ़ी डाकरा, गजियावाला, बीरपुर घंघोड़ा, नया गांव जोहड़ी से लेकर मसूरी तक यह एक मात्र ऐसा निजी प्रबंधन द्वारा चलाया जा रहा सरकारी अस्पताल है जहां आयुष्मान व ई सीएचएस और ईएसआई की सुविधा है जिससे इस क्षेत्र की बड़ी आबादी को स्वास्थ्य सेवाओं और चकित्सा का लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव पिया थापा, स्वपोषित निजी कालेजों की ऐसोशियेशन के अध्यक्ष डाक्टर सुनील अग्रवाल, वारियर डिफेंस इंस्टीट्यूट के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, अस्पताल के प्रबंधक भूषण, जन संपर्क अधिकारी शाकिर, डाक्टर खुशबू खन्ना, डाक्टर अल्का, डाक्टर अजय कुमार, डाक्टर राहुल वसिष्ठ, डाक्टर आसिया अफसर और डाक्टर मनीषा ठाकुर आदि भी उपस्थित रहे।

Advertisement

Previous articleपीआरएसआई देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष बने रवि बिजारनिया
Next articleअतिरिक्त सिक्योरिटी डिपॉजिट के नाम पर बिजली बिलों में मनमानी वसूली पर यूकेडी ने उठाये सवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here