Home Blog Page 195

विपक्षी पार्टियों ने मार्गेट अल्वा को बनाया उप-राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार

0

नई दिल्लीं। उप राष्ट्रपति के लिए विपक्षी पार्टियों ने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। विपक्ष की ओर से मार्ग्रेट अल्वा उम्मीदवार होंगी। मार्गेट अल्वा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता हैं। वह पूर्व राज्यपाल भी रह चुकी हैं. रविवार को विपक्षी दलों की बैठक के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने इसकी घोषणा की।

मार्ग्रेट अल्वा का जन्म कर्नाटक के मंगलुरु में 24 मई 1942 को हुआ। उन्होंने बेंगलुरु में अपनी पढ़ाई की। उनकी शादी 1964 में निरंजन अल्वा से हुई। उनकी एक बेटी और तीन बेटे हैं। मार्ग्रेट अल्वा ने वकालत की पढ़ाई कर एडवोकेट के रूप में अपनी पहचान बनाई थी। कांग्रेस ने 1975 में उन्हें पार्टी का महासचिव बनाया था। पांच बार सांसद रह चुकी हैं। चार बार राज्यसभा और एक बार लोकसभा की सदस्य चुनीं गईं। 1999 में वह लोकसभा की सदस्य बनीं थीं। वह केंद्र सरकार में मंत्री भी रह चुकी हैं।

मार्ग्रेट अल्वा का मुकाबला एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ से है. धनखड़ इस वक्त प. बंगाल के राज्यपाल हैं. वह जाट समुदाय से आते हैं. धनखड़ मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं.

समाजसेवी मोहन खत्री की अगुवाई में किया गया रक्तदान

0

देहरादून। रेडक्रास सोसाइटी के कोषाध्यक्ष और राज्य आंदोलनकारी मोहन सिंह खत्री लगातार समाज और मानव सेवा में जुटे हुए हैं। कोई भी पर्व हो या इवेंट वे उसे समाज सेवा का जरिया बना लेते हैं। उन्होंने प्रकृति संरक्षण के लोकपर्व हरेला पर वृक्षारोपण तो किया ही साथ ही इस मौके पर लोगों को रक्तदान के लिए भी प्रेरित किया।

मोहन खत्री की प्रेरणा से मुकेश ने पांचवी बार व राज्य आंदोलनकारी चन्द्रकिरण राणा ने 33वीं बार हरेला पर्व में दून हस्पताल में रक्त दान किया। मोहन खत्री ने कहते है कि रक्त दान ही मानवता की सबसे बड़ी सेवा है।

वहीं उन्होंने रविवार को प्रेस क्लब में हरेला पर्व के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल तथा अन्य पदाधिकारी गण भी उपस्थित रहे।

जगदीप धनखड़ होंगे एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार

0

देहरादून। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ उपराष्ट्रपति चुनाव में राजग के उम्मीदवार होंगे। शनिवार को भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने धनखड़ के नाम का ऐलान किया। उपराष्ट्रपति के लिए छह अगस्त को चुनाव होना है। इसके लिए नामांकन की आखिरी तारीख 19 जुलाई है।

संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद जेपी नड्डा ने कहा कि किसान पुत्र जगदीप धनखड़ राजग के उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी होंगे। धनखड़ एक साधारण किसान परिवार से आते है। उन्होंने सामाजिक और आर्थिक बाधाओं को पार करते हुए अपने जीवन में उच्च लक्ष्य को प्राप्त किया और देश की सेवा करने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी।

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में धनखड़ ने लोगों के दिल पर राज करने वाले राज्यपाल के रूप में पहचान बनाई। उन्होंने राजस्थान के झंुझनू जिले के एक गांव में जन्म लिया और गांव में ही आरम्भिक शिक्षा प्राप्त की। एलएलबी की उपाधि हासिल करके राजस्थान उच्च न्यायालय में वकालत की।

उत्तराखण्डः सहकारी बैंक 75 लाख तक दे सकते हैं होम लोन, मिली मंजूरी

0

देहरादून। राज्य के जिला और राज्य सहकारी बैंक से होम लोन की सीमा बढ़ गई है। सहकारी बैंकों से लोन के इच्छुक लोग अब 50 से लेकर 75 लाख रूपये तक होम लोन ले सकते है।

पहले यह सीमा 20 और 30 लाख रुपये ही थी। भारतीय रिजर्व बैंक ने सहकारिता विभाग को बैंकोे की लोन सीमा बढ़ाने की मंजूरी दे दी। रजिस्ट्रार को-ऑपरेटिव आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि पहले आवास के लिए डीसीबी से 20 लाख और एससीबी से 30 लाख का ऋण दिया जाता था। बैंकों की नेटवर्थ के आधार पर होम लोन की सीमा तय की गई है।

पाण्डेय ने बताया कि जिन बैंको की नेटवर्थ 100 करोड़ रुपये से कम है वो 20 लाख के स्थान पर अब 50 लाख रुपये तक लोन दे सकते है। 100 करोड़ रुपये से अधिक नेथवर्थ वाले बैंक 30 के बजाए 75 लाख रुपये तक लोन दे सकेंगे।

लोकपर्वः हरेला पर्व पर डीएवी पीजी कालेज के प्राचार्य जैन ने किया पौधारोपण, कहा-प्रकृति संरक्षण का संदेश देता है हरेला त्यौहार

0

देहरादून। शनिवार, को डी.ए.वी.(पीजी) कॉलेज में आईक्यूएसी एवं मंत्रणा समिति ने मिलकर उत्तराखंड का लोकपर्व हरेला को बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया। हरेला के इस पर्व पर प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्रों द्वारा गुलमोहर, हरसिंगार तथा आम के पौधों का वृक्षारोपण किया गया।

वृक्षारोपण के साथ साथ प्राचार्य डॉ० के० आर० जैन ने सभी के जीवन में हर्ष एवं उत्साह की कामना करते हुए एवं पृथ्वी के संरक्षण की बात सबके सामने रखी। यह कार्यक्रम मंत्रणा समिति के ‘लोक एवं सांस्कृतिक क्लब’ की अध्यक्षा अंजली पंवार व समिति के उपाध्य्क्ष धीरज साना के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर कॉलेज के उप-प्राचार्य डॉ० एस०पी० जोशी, डॉ० एस०के० सिंह, डॉ० एच०एस० रंधावा, डॉ० विनीत विश्नोई, डॉ० अतुल सिंह, डॉ० ओनिमा शर्मा, डॉ० जे०पी० मेहता, डॉ० शिखा नागलिया तथा अन्य अध्यापक, अध्यापिकायें एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

हरेला पर्वः शिक्षा मंत्री ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड के परिसर में किया वृक्षारोपण

0

देहरादून। प्रदेशभर में आज लोक पर्व हरेला को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर राजकीय स्कूलों के परिसरों में शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने वृक्षारोपण किया। इसी कड़ी में सूबे के शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने देहरादून के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड़ पहुँच कर विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर छात्राओं को पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। साथ ही उन्होंने शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों से अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण की अपील की।

शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने बताया कि आज लोक पर्व हरेला के अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कालेज राजपुर रोड़ में वृक्षारोपण किया। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज प्रकृति बेहद करीब थे, वह जानते थे कि कुदरत ने उन्हें अपार प्राकृतिक सम्पदा से लैस किया है, लेकिन वह प्राकृतिक संसाधनों का जितना दोहन करते थे उतना ही वापस प्रकृति को लौटते थे, यही वजह है कि हमारे बुजुर्गों ने हरेला जैसे कई लोक पर्व मनाने की परंपरा विकसित की।

डॉ0 रावत ने कहा कि लोक पर्व हरेला धरती के श्रृंगार का आधार है और पर्यावरण को बचाये रखने के लिये वृक्षारोपण करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण हमारे अस्तित्व का आधार है जिसे बचने के लिये सभी लोगों को जागरूक होना जरूरी है।

डॉ० रावत ने प्रदेशभर के सभी शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों से अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण की अपील की। वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं योग कौशल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एनसीसी , एनएसएस, पुलिस कैडेट, स्काउट गाइड ,बैंड, ईको क्लब की छात्राओं द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में राजकुमार पुरोहित, मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ मुकुल कुमार सती, जिला शिक्षा अधिकारी सुदर्शन सिंह बिष्ट, प्रधानाचार्या प्रेमलता बौडाई, इको क्लब प्रभारी रितु मलिक सहित विद्यालय की अध्यापिकाएं व छात्राएं उपस्थित रहे।

मृख्यमंत्री धामी ने हरेला पर्व पर किया वृक्षारोपण, कहा-पर्यावरण संरक्षण सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है

0

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को हरेला पर्व के अवसर पर महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के निकट वन विभाग द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पौधा रोपण किया। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों पर्यावरण संरक्षण को संस्कृति से जोड़ने वाले पारंपरिक पर्व हरेला की शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हरेला पर्व के तहत एक माह तक वृक्षारोपण अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में निरंतर प्रयासों की जरूरत है। प्रत्येक जनपद में जल स्रोतों एवं गदेरों के पुनर्जीवन एवं संरक्षण के लिए कार्य किए जायेंगे। नदियों के संरक्षण एवं नदियों के पुनर्जीवन थीम पर इस वर्ष हरेला पर्व मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकास एवं पर्यावरण में संतुलन होना जरूरी है। आने वाली पीढ़ी को शुद्ध पर्यावरण मिले, इसके लिए पर्यावरण संरक्षण सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड धर्म, अध्यात्म एवं संस्कृति का केन्द्र है। उत्तराखंड जैव विविधताओं वाला राज्य है, यहां का प्राकृतिक सौन्दर्य पर्यटकों को आकर्षित करता है। पर्यावरण संरक्षण के लिए उत्तराखंड की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है। सभी को समर्पित भाव से प्रकृति संरक्षण की दिशा में आगे बढ़ना होगा।

वन मंत्री सुबोध उनियाल ने हरेला पर्व की बधाई देते हुए इस पर्व को सांस्कृतिक धरोहर बताया। उन्होंने कहा पौधारोपण एवं प्रकृति के संरक्षण से ही हम शुद्ध हवा शुद्ध जल एवं अन्य प्राकृतिक लाभ ले सकते हैं। एक जागरूक नागरिक के तौर पर हमने अपने भविष्य को संवारना होगा एवं पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान देना होगा। पौधों के संरक्षण एवं प्रकृति कि स्वच्छता का कार्य प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है।

उन्होंने युवाओं से विशेष आग्रह करते हुए पौधारोपण एवं स्वच्छता कार्यक्रमों पर ज्यादा से ज्यादा अपना सहयोग देने की बात कही । उन्होंने कहा कि हरेला पर्व पर प्रदेश में 15 लाख वृक्ष लगाए जायेंगे। जिनमें 50 प्रतिशत फलदार पौधे होंगे।

इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक उमेश शर्मा काऊ, प्रमुख सचिव वन आर.के. सुधांशु, प्रमुख वन संरक्षक विनोद कुमार सिंघल, गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार, जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आर राजेश कुमार एवं वन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

एसएमआर महाविद्यालय साहिया के छात्र-छात्राओं ने हरेला पर्व पर किया पौधारोपण

0

साहिया। शनिवार को सरदार महिपाल राजेंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय साहिया द्वारा उत्तराखण्ड का लोक पर्व हरेला के अवसर पर 300 से अधिक पौधों का रोपण कर हर्षाेल्लास के साथ मनाया। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा जौनसार बावर के लगभग 100 गांव से अधिक स्थानों पर 300 से अधिक विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया।

पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु 300 पौधे वन विभाग कालसी से प्राप्त किए गए साथ ही 250 पीपल के पौधे समाजसेवी राकेश तोमर द्वारा महाविद्यालय को उपलब्ध कराए गए।

महाविद्यालय के चेयरमैन अनिल सिंह तोमर ने बताया कि वर्तमान सत्र में छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय प्रशासन द्वारा 300 से अधिक पौधों का रोपण किया गया।

श्री तोमर ने बताया कि भविष्य में महाविद्यालय द्वारा जौनसार बावर क्षेत्र के एक गांव को गोद लेकर पर्यावरण संरक्षण का केन्द्र बनाकर एक मॉडल के रूप में तैयार किया जायेगा। जिसमें महाविद्यालय द्वारा लगभग 10,000 से अधिक पौधों का रोपण कर पर्यावरण को संरक्षित किया जाएगा।

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रेनू गुप्ता ने पर्यावरण संरक्षण में अग्रिम भूमिका निभाने एवं महाविद्यालय को निशुल्क पौधे उपलब्ध कराने के लिए वन विभाग कालसी एवं समाजसेवी राकेश तोमर का आभार प्रकट किया।

महाविद्यालय के सलाहकार निदेशक शक्ति सिंह बर्तवाल ने कहा कि हरेला पर्व पर्यावरण संरक्षण, खुशहाली और समृद्धि का प्रतीक है उन्होंने कहा कि धरती को खुशहाल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण कर अपनी भावी पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित करने का संकल्प लें।

हरेला पर्व के संयोजक दीपक बहुगुणा ने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्र-छात्राओं को वितरित एवं रोपित 300 से अधिक पौधों के संरक्षण हेतु महाविद्यालय स्तर पर 10 सदस्यों की टीम गठित की गई है इसमें शिक्षकों के साथ-साथ छात्र छात्राओं को भी शामिल किया गया है।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ रवि कुमार, कुमारी मनोजा चौहान, प्रियंका चौहान एवं सहायक प्रशासनिक अधिकारी गंभीर सिंह चौहान, शिक्षणेत्तर कर्मचारी रितेश चौहान, प्रियंका तोमर, किरन चौहान, रितिका चौहान, सुनीता, मोनू कुमार सहित छात्र परिषद की अध्यक्ष रेनू तोमर, शिवानी चौहान, आस्था चौहान, वंदना राय, सनम तोमर, आदित्य कुमार सहित सैकड़ों छात्रों ने पौधा रोपण कार्यक्रम में भाग लिया।

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 27 जुलाई तक टली

0

नई टिहरी। श्रीदेव सुमन विवि ने कांवड़ यात्रा को देखते हुए 17 जुलाई के बाद की सभी परीक्षाएं 27 जुलाई तक स्थगित कर दी है। इन तिथियों में होने वाली परीक्षाओं के लिए 28 जुलाई से नई तिथियां तय की है।

विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो० एमएम रावत ने बताया कि कांवड़ यात्रा को देखते हुए 17 जुलाई से होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित की गई है। इनके बदले नई परीक्षा तिथियां घोषित की गई है। उन्होने बताया कि अब पुराने पाठ्यक्रम के अंतर्गत संस्थागत, व्यक्तिगत और भूतपूर्व छात्रों को 28 जुलाई को बीए समाजशास्त्र द्वितीय प्रश्नपत्र, 29 को बीए शिक्षा शास्त्र द्वितीय व बीकॉम की ग्रुप-4 द्वितीय प्रश्नपत्र, 30 को बीए राजनीति शास्त्र प्रथम प्रश्न पत्र, एक अगस्त को बीए इतिहास द्वितीय प्रश्नपत्र व बीकॉम ग्रुप एलीमेंट्री बुक कीपिंग और चार अगस्त को बीए, बीएससी व बीकॉम के पर्यावरण विज्ञान के समस्त छात्र-छात्राओं की परीक्षा कराई जाएगी।

उन्होंने बताया कि पांच अगस्त को नए पाठ्यक्रम के अंतर्गत प्रथम पाली सुबह 11 बजे से अपराहन दो बजे तक स्नातक द्वितीय वर्ष पर्यावरण विज्ञान और तीन से सायं छह बजे तक स्नातक तृतीय वर्ष पर्यावरण विज्ञान की परीक्षा होगी।

कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव का मुख्यमंत्री ने स्वयं टीका लगाकर किया शुभारम्भ

0

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को महात्मा गांधी शताब्दी जिला चिकित्सालय में कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव का स्वयं टीका लगाकर शुरूआत की। प्रदेश में 18 से 59 आयुवर्ग के सभी लाभार्थियों हेतु निशुल्क प्रिकाशन डोज की शुरूआत करते हुए मुख्यमंत्री ने सभी लाभार्थियों से टीकाकरण में सहयोगी बनने को कहा। उन्होंने कहा कि कोविड की रोकथाम के लिये टीकाकरण जरूरी है। राज्य सरकार द्वारा इसके लिये सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की गई है।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के विरूद्ध लड़ाई में वैक्सीनेशन ही हमारा सबसे बड़ा हथियार है, सभी प्रदेशवासी जो भी 18 वर्ष से ऊपर है वो सभी कोविड प्रीकॉशन डोज अभियान का हिस्सा बनकर कोविड वैक्सीन अवश्य लगवाएं और अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित करें।

उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में हमने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना महामारी का डटकर मुकाबला किया। उनके नेतृत्व में भारत में कोविड वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाया गया, साथ ही मानवता का परिचय देते हुए दुनिया भर में भारत द्वारा वैक्सीन बांटने का कार्य भी किया गया। कोरोना महामारी कम अवश्य हुई है परन्तु अभी खत्म नही हुई है, अभी भी बचाव, जागरूकता, साफ-सफाई एवं वैक्सीनेशन द्वारा ही इससे बचा जा सकता है।