Home उत्तराखंड उत्तराखण्डः सहकारी बैंक 75 लाख तक दे सकते हैं होम लोन, मिली...

उत्तराखण्डः सहकारी बैंक 75 लाख तक दे सकते हैं होम लोन, मिली मंजूरी

116
0

देहरादून। राज्य के जिला और राज्य सहकारी बैंक से होम लोन की सीमा बढ़ गई है। सहकारी बैंकों से लोन के इच्छुक लोग अब 50 से लेकर 75 लाख रूपये तक होम लोन ले सकते है।

पहले यह सीमा 20 और 30 लाख रुपये ही थी। भारतीय रिजर्व बैंक ने सहकारिता विभाग को बैंकोे की लोन सीमा बढ़ाने की मंजूरी दे दी। रजिस्ट्रार को-ऑपरेटिव आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि पहले आवास के लिए डीसीबी से 20 लाख और एससीबी से 30 लाख का ऋण दिया जाता था। बैंकों की नेटवर्थ के आधार पर होम लोन की सीमा तय की गई है।

पाण्डेय ने बताया कि जिन बैंको की नेटवर्थ 100 करोड़ रुपये से कम है वो 20 लाख के स्थान पर अब 50 लाख रुपये तक लोन दे सकते है। 100 करोड़ रुपये से अधिक नेथवर्थ वाले बैंक 30 के बजाए 75 लाख रुपये तक लोन दे सकेंगे।

Advertisement

Previous articleलोकपर्वः हरेला पर्व पर डीएवी पीजी कालेज के प्राचार्य जैन ने किया पौधारोपण, कहा-प्रकृति संरक्षण का संदेश देता है हरेला त्यौहार
Next articleजगदीप धनखड़ होंगे एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here