Home उत्तराखंड विपक्षी पार्टियों ने मार्गेट अल्वा को बनाया उप-राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार

विपक्षी पार्टियों ने मार्गेट अल्वा को बनाया उप-राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार

102
0

नई दिल्लीं। उप राष्ट्रपति के लिए विपक्षी पार्टियों ने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। विपक्ष की ओर से मार्ग्रेट अल्वा उम्मीदवार होंगी। मार्गेट अल्वा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता हैं। वह पूर्व राज्यपाल भी रह चुकी हैं. रविवार को विपक्षी दलों की बैठक के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने इसकी घोषणा की।

मार्ग्रेट अल्वा का जन्म कर्नाटक के मंगलुरु में 24 मई 1942 को हुआ। उन्होंने बेंगलुरु में अपनी पढ़ाई की। उनकी शादी 1964 में निरंजन अल्वा से हुई। उनकी एक बेटी और तीन बेटे हैं। मार्ग्रेट अल्वा ने वकालत की पढ़ाई कर एडवोकेट के रूप में अपनी पहचान बनाई थी। कांग्रेस ने 1975 में उन्हें पार्टी का महासचिव बनाया था। पांच बार सांसद रह चुकी हैं। चार बार राज्यसभा और एक बार लोकसभा की सदस्य चुनीं गईं। 1999 में वह लोकसभा की सदस्य बनीं थीं। वह केंद्र सरकार में मंत्री भी रह चुकी हैं।

मार्ग्रेट अल्वा का मुकाबला एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ से है. धनखड़ इस वक्त प. बंगाल के राज्यपाल हैं. वह जाट समुदाय से आते हैं. धनखड़ मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं.

Advertisement

Previous articleसमाजसेवी मोहन खत्री की अगुवाई में किया गया रक्तदान
Next articleउत्तराखण्डः कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ की बैठक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here