Home उत्तराखंड जस्टिस चौहान ने ली मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ

जस्टिस चौहान ने ली मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ

311
0
नव नियुक्त मुख्य न्यायाधीश आर०एस० चौहान को शपथ दिलाते राज्यपाल बेबी रानी मौर्य

देहरादून। उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश जस्टिस राघवेंद्र सिंह चौहान ने गुरुवार को पद और गोपनीयत की शपथ ली। देहरादून राजभवन में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। जस्टिस राघवेंद्र सिंह चौहान इससे पहले तेलंगाना हाईकोर्ट, हैदराबाद में मुख्य न्यायाधीश पद पर कार्यरत थे। वह तेलंगाना और कर्नाटक के संयुक्त हाईकोर्ट में जज भी रह चुके हैं।

जस्टिस चौहान का जन्म 24 दिसंबर, 1959 को हुआ था। उन्होने 1983 में दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री प्रथम श्रेणी में हासिल की थी। उन्होंने बतौर अधिवक्ता कार्य 13 नवंबर, 1983 में प्रारंभ किया। 13 जून, 2005 को वह हाईकोर्ट राजस्थान के जज नियुक्त किए गए। 10 मार्च, 2015 को उन्होंने हाईकोर्ट कर्नाटक के जज के रूप में कार्यभार संभाला था।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, उच्च शिक्षा मंत्री डा० धन सिंह रावत सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Advertisement

Previous articleसीएम त्रिवेन्द्र ने विकास कार्यों के लिए दी 100 करोड़ की मंजूरी
Next articleजल्द भरे जाएंगे सरकारी विभागों में खाली पद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here