Home उत्तराखंड मसूरी: राज्य सलाहकार श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष कैलाश पंत ने विकसित...

मसूरी: राज्य सलाहकार श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष कैलाश पंत ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में लिया हिस्सा

1778
0

मसूरी 13 दिसम्बर 2023। बुधवार को गांधी चौक मसूरी में मसूरी मंडल द्वारा आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में राज्य सलाहकार श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष कैलाश पंत ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष कैलाश पंत ने समेत उपस्थित अतिथियों ने मसूरी पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा की आई०ई०सी० वैन पर पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टालों का अवलोकन किया ।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के साथ साथ वंचित लोगों को योजना का लाभ दिया गया। भारी संख्या में लोगों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच भी की गई तथा आयुष्मान कार्ड व आभा आईडी भी बनाए गए।

इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलाई। इस दौरान उन्होंने पीएम उज्ज्वला योजना तथा मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के लाभार्थियों किट भी वितरित किये।

बतौर मुख्य वक्ता दर्जा मंत्री कैलाश पंत ने कहा कि पिछले 09 साल में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में भारत का नाम विश्व पटल पर ऊंचा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मोदी ने जो भी योजना बनायी है, सभी योजनाऐं गरीबों को केन्द्रित कर बनायी गयी है। जिसमे आयुष्मान योजना,जल जीवन मिशन योजना, उज्जवला योजना, जनधन योजना, किसान सम्मान निधि योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं, आवास योजना, स्वच्छ भारत, अटल पेंशन योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, स्टार्ट-अप योजना, स्ट्रीट वेंडर योजना, सौभाग्य योजना, मातृ वंदना योजना, डिजिटल भारत योजना शामिल है।

बता दें कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ प्रदेश में जनजातीय गौरव दिवस 15 नवम्बर 2023 को जनपद देहरादून एवं ऊधमसिंह नगर के जनजातीय बाहुल्य ग्राम पंचायतों से किया गया। इसके बाद 25 नवम्बर से उत्तराखण्ड के समस्त विकासखण्डों में यह यात्रा प्रारंभ की गई। जनपद देहरादून में संकल्प यात्रा का उद्घाटन यात्रा का आयोजन राजभवन से राज्यपाल द्वारा किया गया। जनपद ऊधम सिंह नगर में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने हरी झंडी दिखाकर आई०ई०सी० वैन को रवाना किया। आई०ई०सी० वैन द्वारा ऑडियो विजुवल ऐड, ब्रोशर, पम्फलेट, बुकलेट आदि के माध्यम से योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। विकसित संकल्प यात्रा के माध्यम से राज्य के 7795 ग्राम पंचायतों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इस अवसर पर जिला संयोजक रतन सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर, मोहन पेटवाल, कुशाल राणा, गीता कुमाई, पुष्पा पडियार, मदन मोहन शर्मा, सलेंद्र कर्नवाल, अनीता सक्सेना, उपजिलाधिकारी दीपक सैनी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Advertisement

Previous articleउत्तराखण्ड: अवैध नशा मुक्ति केंद्रों के खिलाफ सख्त हुई धामी सरकार, पंजीकरण न कराने वाले केंद्रों पर स्वास्थ्य सचिव ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
Next articleएच0आई0वी0/एड्स को जड़ से खत्म करने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को करना होगा जागरूक- डॉ0 विनीता शाह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here