Home उत्तराखंड झड़ीपानी मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, पांच कॉलेज स्टूडेंट्स की मौत

झड़ीपानी मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, पांच कॉलेज स्टूडेंट्स की मौत

205
0

देहरादून। मसूरी रोड़ झड़ीपानी के पास सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कार में 6 लोग सवार थे।

पुलिस के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक ये हादसा शनिवार तड़के हुआ। सूचना पर थाना मसूरी से पुलिस बल, फायर ब्रिगेड के कर्मचारी तथा एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुँची, तथा राहत एवं बचाव कार्य प्रारम्भ करते हुये वाहन में फंसे लोगो को बाहर निकाला।

पुलिए ने बताया कि मौके पर एक एंडेवर वाहन संख्या न्ज्ञ 07 ठक् 8600 दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग 60 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर छत के बल गिरा हुआ था। कार में 4 युवक एवं 2 युवतियों समेत कुल 06 लोग सवार थे। जिनमे से चारों युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। दुर्घटना में घायल दोनों युवतियों को पुलिस द्वारा उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल ले गई। जहां उनमें से 01 युवती की उपचार के दौरान मौत हो गई। दूसरी युवती की नाजुक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों द्वारा उसे हायर सेन्टर रेफर किया गया।

पुलिस ने बताया कार में सवाल सभी लोग शनिवार सुबह देहरादून से मसूरी घुमने के लिए आये थे, जिनमें से 02 युवक तथा 02 युवतियां आईएमएस यूनिवर्सटी देहरादून तथा 01 युवक डीआईटी यूनिवर्सटी के छात्र है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
नाम पता मृतक :-

1- अमन सिंह राणा पुत्र राजेश सिंह राणा, निवासी शंकरपुर, निकट डी0आई0एम0एस0 कॉलेज गेट, सहसपुर, उम्र 22 वर्ष, ( IMS यूनिवर्सिटी )
2- दिंग्याश प्रताप भाटी पुत्र देवेन्द्र सिंह भाटी, निवासी पैटलवुड अपार्टमेंट, ज्वालापुर हरिद्वार, उम्र 23 वर्ष ( IMS यूनिवर्सिटी )
3- तनुजा रावत पुत्री सोहन सिंह, निवासी दुर्गा कालोनी, रूडकी हरिद्वार, उम्र 22 वर्ष ( IMS यूनिवर्सिटी )
4- अशुतोष तिवारी पुत्र वीर बहादुर तिवारी, निवासी निकट थाना नागपानी, रमिला, गांउड पैरामाउंट एक्सपोर्ट, मुरादाबाद, उत्तरप्रदेश
5- हृदयांश चन्द्र पुत्र हरिश चन्द्र निवासी ए0टी0पी0 कालोनी, अनपरा सोनभद्र, उत्तरप्रदेश, उम्र 24 वर्ष ( D.I.T यूनिवर्सिटी)

नाम पता घायल :-
1- नयनश्री पुत्री संजय कुमार, निवासी न्यू विकास एलक्लेव, रोहतक रोड, मेरठ, उम्र 24 वर्ष ( IMS यूनिवर्सिटी )

Advertisement

Previous articleश्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन भी करा सकते है रजिस्ट्रेशन, पढ़े ये रिपोर्ट
Next articleबिलों में गड़बड़ी के आरोप में 10 अस्पताल ईएसआई पैनल से निलंबित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here