Home उत्तराखंड रानीखेत विधायक का नाता केवल लड़ाई-झगड़े तक ही सीमितः करन माहरा

रानीखेत विधायक का नाता केवल लड़ाई-झगड़े तक ही सीमितः करन माहरा

163
0

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने रानीखेत विधायक डॉ० प्रमोद नैनवाल पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि विधायक का नाता केवल लड़ाई झगड़े तक सीमित होकर रह गया है। उन्होंने रानीखेत विधायक पर माहौल बिगाड़ने के आरोप के साथ ही विकास योजनाओं का श्रेय लेने के भी आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि भाजपा अपनी अंदरूनी लड़ाई में कांग्रेस को घसीट रही है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा है कि भाजपा के विधायक खीज निकालने के लिए कांग्रेस को निशाना बना रहे हैं। उन्हों कहा कि मेरे कार्यकाल में स्वीकृत योजनाओं का फीता काट रहे हैं। उन्होंने कहा कि रानीखेत अस्पताल की हालत खराब हैं। सीएमएस पूरी तरह से विधायक के आगे नतमस्तक होकर रह गए हैं।
करन माहरा ने कहा कि भाजपा अपनी अंदरूनी लड़ाई में कांग्रेस को घसीट रही है जो कि हास्यास्पद है। विधायक जो भी आरोप लगा रहे हैं उन्हें सिद्ध करें नहीं तो वो कार्रवाई को भी तैयार रहें। माहरा ने नसीहत दी कि क्षेत्र का विकास लड़ाई झगड़े से कभी नहीं होता, विवादों से दूर रहकर विधायक को जनादेश का पालन करना चाहिए।

माहरा ने कहा कि पिछले दो सालों में क्षेत्र का विकास पूरी तरह से ठप है। उनके समय स्वीकृत कार्यों का झूठा श्रेय वर्तमान विधायक ले रहे हैं। विधायक का नाता केवल लड़ाई झगड़े तक सीमित होकर रह गया है। हर किसी को नोटिस की धमकी दी जा रही है। उनके पास भी न्यायालय के दरवाजे खुले हुए हैं। ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है।

करन माहरा ने कहा कि विधायक के भाई और उन्हीं की पार्टी के प्रधान के बीच मारपीट का मामला होता है। लेकिन पुतले विपक्षी पार्टी के जलाए जाते हैं जो कि हास्यास्पद है। इसके साथ ही माहरा ने कहा कि एक महिला ने उनकी पुश्तैनी जमीन पर कब्जा करने का मामला विधायक पर लगाया। इसमें भी विधायक के लोग इसे सुनियोजित बताकर उनका नाम उछाल रहे हैं।

माहरा ने कहा कि विधायक प्रमोद नैनवाल अगर जमीन कब्जाने के प्रकरण में निर्दाेष हैं तो स्वयं मामले की जांच के लिए जिले के एसएसपी और राजस्व अधिकारियों से इसकी पहल करें। उन्होंने कहा कि जमीन मामले में विधायक अपनी प्रेसवार्ता में जिस व्यक्ति को अपने बचाव में सामने लाए वो स्वयं दोषी है और उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज है।

Advertisement

Previous articleचारधाम यात्रा मार्गों पर संचालित वाहनों पर परिवहन विभाग की सख्त निगरानी
Next articleचार धाम यात्राः यात्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन निकले फर्जी, दोषी ट्रैवल एजेंटो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here