Home उत्तराखंड रुद्रप्रयागः बसुकेदार में आयोजित किया गया तहसील दिवस, 102 शिकायतें दर्ज

रुद्रप्रयागः बसुकेदार में आयोजित किया गया तहसील दिवस, 102 शिकायतें दर्ज

277
0
#image_title

रुद्रप्रयाग। क्षेत्रीय जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में उप जिलाधिकारी बसुकेदार परमानंद राम की अध्यक्षता में मंगलवार को तहसील बसुकेदार के अंतर्गत ग्राम फेगू के दुर्गा माता मंदिर परिसर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जन प्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय जनता द्वारा कुल 102 शिकायतें दर्ज की गई जिनमें 29 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया तथा शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।

आयोजित तहसील दिवस में नागजगई के ग्रामीणों ने गांव में विद्युत ट्रांसफार्मर बदलने तथा राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज में विभिन्न समस्याओं के निराकरण के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया। ग्राम फेगू की सरिता देवी ने मनरेगा योजना के अंतर्गत गौशाला स्वीकृत करवाने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया। फेगू गांव के निवासी वीजू लाल ने भूमि सुधारीकरण, त्रिलोक द्वारा कोट से गुंफा तोक तक बने अधूरे रास्ते के संबंध में सुदामा देवी ने नाबालिग बच्चों के भरण-पोषण करने तथा पुरुषोत्तम द्वारा पेंशन से लाभान्वित किए जाने हेतु प्रार्थना-पत्र दिया गया। तालजामण की माया देवी ने प्रधानमंत्री आवास चाहने तथा फेगू गांव के उत्तम पुत्र किशन लाल ने अटल आवास योजना से लाभान्वित करने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि तहसील दिवस के अवसर पर जो भी शिकायतें एवं समस्याएं जन प्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय जनता द्वारा दर्ज कराई गई हैं उन समस्याओं का समय से शीघ्रता से शीघ्र समाधान करना सुनिश्चित करें। किसी भी आवेदन पत्र में अनावश्यक विलंब न किया जाए।

तहसील दिवस में सहायक समाज कल्याण अधिकारी धीरज बुटोला, सहायक खंड विकास अधिकारी केएस पंवार, थानाध्यक्ष गुप्तकाशी अजय कुमार, पूर्ति निरीक्षक बसुकेदार शैलेंद्र सिंह, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी भीरी अमित राज, राजस्व निरीक्षक आलोक काला सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Advertisement

Previous articleहरिद्वारः तहसील दिवस पर 54 शिकायतें दर्ज, 20 का मौके पर निस्तारण
Next articleसीएम धामी ने हल्द्वानी में 35 करोड़ 58 लाख की लागत से बने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here