Home उत्तराखंड शाह हुए त्रिवेन्द्र की आपदा प्रबंधन के मुरीद, हरसंभव सहायता का दिया...

शाह हुए त्रिवेन्द्र की आपदा प्रबंधन के मुरीद, हरसंभव सहायता का दिया भरोसा

523
0

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भेंट की। इस दौरान उन्होंने गृहमंत्री को जोशीमठ क्षेत्र में आई आपदा के राहत व बचाव कार्यों की जानकारी दी। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार, केन्द्रीय एजेंसियों और स्थानीय प्रशासन ने बेहतर समन्वय के साथ कार्य किया। आर्मी, आईटीबीपी, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ ने सर्च व रेस्क्यू के काम के साथ ही आपदा प्रभावित गांवों में बिना देरी के राहत पहुंचाने का काम भी बेहतर ढंग से किया।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने केंद्रीय गृहमंत्री से राज्य में उत्तराखंड हिमनद एवं जल संसाधन शोध केन्द्र की स्थापना, राज्य के दुर्गम-अति व दुर्गम आपदा संभावित क्षेत्रों और अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं की निगरानी हेतु 01 हैलीकॉप्टर उपलब्ध कराने, गैरसैंण में आईआरबी बटालियन स्थापना की स्वीकृति तथा कुंभ मेले में एन्टी ड्रोन तकनीक युक्त एक विशेष टीम की तैनाती करने अनुरोध किया है।गृहमंत्री ने सभी बातों पर सैद्धांतिक सहमति देते हुए कहा कि केन्द्र सरकार, उत्तराखण्ड को हरसंभव सहयोग देगी।

Advertisement

Previous articleउत्तराखंड हस्तशिल्प का अब दिल्ली में डंका, सीएम ने किया हिमाद्रि एम्पोरियम का शुभारम्भ
Next articleशादी के आयोजनों को बनाएंगे नशामुक्त, एनएनएस चलाएगी मुहिम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here