Home उत्तराखंड गजब कारनामाः श्रीदेवसुमन विवि ने कॉलेज से 10 किलोमीटर दूर गुपचुप तरीके...

गजब कारनामाः श्रीदेवसुमन विवि ने कॉलेज से 10 किलोमीटर दूर गुपचुप तरीके से कराई परीक्षा!

157
0

देहरादून। श्रीदेवसुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय का मानों विवादों से पुराना नाता है। समय-समय पर विवि में ऐसे कारनामें हो जाते हैं पर विवि में बैठे जिम्मेदारों को इसकी भनक तक नहीं लगती। इस बार मामला भगवानपुर, रुड़की स्थित श्रीराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन का हैं। जहां विवि ने कॉलेज से 10 किलोमीटर दूर गुपचुप तरीके कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की परीक्षा करा डाली और उधर कॉलेज का प्राचार्य परीक्षा कराने के लिए विवि में दर-दर घूम रहा है। है ना गजब का कारनामा। इस प्रकरण की हकीकत जानने के लिए जब विवि के जिम्मेदार परीक्षा नियंत्रक से सम्पर्क साधा गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

श्रीराम कॉलेज आफॅ एजुकेशन प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक विवि की ओर से सम्पन्न होने वाली परीक्षा महाविद्यालय में कराने के बजाय महाविद्यालय से 10 किलोमीटर दूर परीक्षा कराई जा रही है। जबकि उनका महाविद्यालय श्रीदेव सुमन विवि से मान्यता प्राप्त है। विवि की ओर से गुपचुप तरीके से 10 एग्जाम सेंटर 10 किमी दूर बनाया गया है जो कि महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्रों का साथ छलावा है। महाविद्यालय ने इसकी शिकायत विवि में दर्ज की है लेकिन विवि में कोई भी जिम्मेदार सुनने के लिए तैयार नहीं है। बताया कि कॉलेज में बीए, बीकॉम, बीएससी के कुल 300 सीटें हैं।

महाविद्यालय प्रशासन ने विवि से गुजारिश की है कि परीक्षाओं को कॉलेज परिसर में ही कराये जाएं और परीक्षा के सफल संचालन के लिए आर्ब्जवर की नियुक्ति की जाए। अब देखना ये है कि विवि इसका संज्ञान कब लेता है?

Advertisement

Previous articleस्वास्थ्य केन्द्र दूधली में पूरा स्टाफ नदारद, सीएमओ ने वेतन रोकने के दिए आदेश
Next articleविधि- विधान से खुले ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here