Home उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री धन सिंह ने खिर्सू सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के आवासीय भवन...

कैबिनेट मंत्री धन सिंह ने खिर्सू सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के आवासीय भवन का किया शिलान्यास

102
0
#image_title

खिर्सू। कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने रविवार को खिर्सू विकास खण्ड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के आवासीय भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने यहा खिर्सू ब्लाक के निर्माणाधीन ब्लॉक कार्यालय के भवन एवं प्रस्तावित डिग्री कॉलेज के भवन निर्माण हेतु भूमि का निरीक्षण भी किया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खिर्सू के आवासीय भवन का शिलान्यास करते डॉ० धन सिंह रावत

अपने पांच दिनी गढ़वाल मंडल भ्रमण के क्रम में रविवार को धन सिंह खिर्सू पहुंचे जहां उन्होंने चौबट्टा खिर्सू में जनसंवाद भी किया। वहीं उन्होंने चौबट्टा में पार्किग का भी निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को जांचने परखने और उन्हें बेहतर बनाने का कार्य निरंतर गति से जारी है।

तरपाली सैण जनता के बीच कैबिनेट मंत्री डॉ० धन सिंह रावत

इससे पहले शनिवार को कैबिनेट मंत्री धन सिहं रावत ने तिरपालीसैण में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास की छात्राओं से संवाद भी किया। उन्होंने हॉस्टल इंचार्ज को व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने तरपाली सैण में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के मुख्य अनावासीय भवन का शिलान्यास भी किया।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के संकल्प की किरण उत्तराखण्ड के प्रत्येक कोने हर क्षेत्र तक जाएगी ये हमारा वादा है। इस दौरान उनके साथ जनप्रतिनिधि और तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

Advertisement

Previous articleमहाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का इस्तीफा मंजूर
Next articleपौड़ी से मुख्यमंत्री अन्त्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना का शुंभारभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here