Home उत्तराखंड दून विवि में प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू

दून विवि में प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू

165
0

देहरादून। दून विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए रविवार से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गए हैं। विवि के स्नातक व स्नातकोत्तर पाठयक्रमों में दाखिले प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद मेरिट के आधार पर होंगे।

शनिवार को दून विवि की कुलपति प्रो० सुरेखा डंगवाल की अध्यक्षता में प्रवेश समिति की बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जून के मध्य में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इच्छुक छात्र विवि की वेबसाइट पर रविवार से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

किसी भी बोर्ड से 12वीं पास या परीक्षा दे चुके छात्र-छात्राएं, आवेदन के पात्र होंगे। विवि के कुलसचिव डॉ० एमएस मंद्रवाल ने बताया कि प्रवेश परीक्षा देश के चार शहरों देहरादून, हल्द्वानी, दिल्ली और लखनऊ में एक ही दिन आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। बैठक में यह तय हुआ कि जून के मध्य में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।

Advertisement

Previous articleठीक चुनाव बाद अनुकृति गुंसाई भाजपा में शामिल, अध्यक्ष महेन्द्र ने दिलाई सदस्यता
Next articleउत्तराखण्डः मुख्यसचिव पहुंची श्री केदारनाथ धाम, पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों का लिया जायजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here