Home उत्तराखंड लोकसभा चुनाव: उत्तराखंड में 2019 के मुकाबले 7 प्रतिशत घटा वोट प्रतिशत

लोकसभा चुनाव: उत्तराखंड में 2019 के मुकाबले 7 प्रतिशत घटा वोट प्रतिशत

120
0

देहरादून। देशभर में शुक्रवार को लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए वोटिंग हुई. उत्तराखंड में भी लोकसभा की पांच सीटों के लिए वोट डाले गय। निर्वाचन आयोग के मुताबिक इस लोकसभा चुनाव 2024 में प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर करीब 54.50 फीसदी मतदान हुआ है। पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस लोकसभा चुनाव में लगभग 7 फीसदी कम मतदान हुआ है। बता दें कि साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान प्रदेश की पांचो सीटों पर 61.48 फीसदी मतदान हुआ था।

साल 2019 से मुकाबला मत प्रतिशत घटना निर्वाचन आयोग के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है। इस बार मतदान प्रतिशत को 75 फीसदी तक पहुंचाने का निर्वाचन आयोग ने लक्ष्य रखा था। अपने लक्ष्य को पूरा करना तो दूर निर्वाचन आयोग साल 2019 में हुए मतदान फीसदी से भी कोसों दूर है।

उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों की बात करें तो सबसे अधिक मतदान नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर हुआ है। यहां 60.04 फीसदी मतदान हुआ है। इसके बाद हरिद्वार लोकसभा सीट पर 59.73 फीसदी मतदान हुआ है। टिहरी लोकसभा सीट पर 52.08 फीसदी मतदान हुआ है। गढ़वाल लोकसभा सीट पर 49.93 फीसदी मतदान हुआ है। प्रदेश में सबसे कम अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर हुआ है। अल्मोड़ा में 45.72 फीसदी ही मतदान हुआ है।

उत्तराखंड में 19 अप्रैल को 83 लाख से अधिक वोटर्स ने 55 लोकसभा प्रत्य़ाशियों की किस्मत का फैसला किया। उत्तराखंड में शुक्रवार 19 अप्रैल को सुबह 7 बजे से लोकसभा चुनाव 2024 की वोटिंग शुरू हुई।. सुबह 7 बजे से ही बूथों पर लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ। इस दौरान पहली बार वोट डालने आए युवा खासे उत्साहित नजर आय।

 

Advertisement

Previous articleभाजपा की समर्थक रही क्षत्रिय करणी सेना पार्टी के फैसलों से नाराज
Next articleस्वास्थ्य मंत्री ने चार धाम यात्रा को लेकर की विभागीय समीक्षा बैठक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here