Home उत्तराखंड सहसपुर विधानसभाः विश्व दिव्यांग दिवस पर कांग्रेस नेता राकेश नेगी ने दिव्यांगजनों...

सहसपुर विधानसभाः विश्व दिव्यांग दिवस पर कांग्रेस नेता राकेश नेगी ने दिव्यांगजनों को वितरित किये व्हीलचेयर

100
0

सहसपुर। 3 दिसम्बर को समूची दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय दिव्याग दिवस माना जा रहा है। इस दिन को मानने का मकसद दिब्यागों के प्रति लोगों के व्यवहार में बदलाव लाना और उन्हे उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। इस मौके पर सहसपुर ब्लाक सभागार में आकाश विकलांग सेवा समिति सहसपुर की ओर ‘पूर्ण सहभागिता और समानता’ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश सिंह नेगी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र में तहत उल्लेखनीय कार्य करने वाले दिव्याजनों को पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश नेगी ने सम्मानित किया और दिव्यांगजनों को व्हील चेयर भी प्रदान की गई।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेस नेता राकेश नेगी ने कहा कि ये बड़ा खेदजनक है कि दिव्यांगता को समाज में आज भी एक कलंक के तौर पर देखा जाता है। उन्होंने कहा कि हमारे दिव्यांग भाई किसी से कम नहीं है। दिव्यांगों को साइकिल या व्हील चेयर इसलिए नही दी जाती कि उन्हें कोई सहारा दिया जा रहा है बल्कि इसलिए दी जाती है ताकि वे स्वावलंबी बन सके। समाज को अपनी संकीर्ण मानसिकता को छोड़कर दिव्यांग जनों को सबल बनाना होगा, तभी हम विकसित हो सकते हैं।

उन्होंने कहा कि दिव्यांग दिवस का उद्देश्य दिव्यांग व्यक्तियों के लिए समाज में समानता का वातावरण निर्मित करने के साथ ही उनके लिए तरक्की और विकास के रास्ते सुनिश्चित करना है। शारीरिक अक्षमता के कारण कई बार दिव्यांगों को भेदभाव और उपेक्षा का शिकार होना पड़ता है। इसे दूर करने के लिए समाज में जागरूकता की जरूरत है। भावी पीढ़ी को दिव्यांगता से बचाने के लिए हमें उनके पोषण और स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक होने की जरूरत है।

इस दौरान पूर्व प्रमुख राजेंद्र प्रसाद, पूर्व प्रधान सुंदर थापा, बीडीसी कालू राम मेहता, बीडीसी अकरम सलमानी, बीडीसी मीना बिष्ट, समाज कल्याण अधिकारी लक्ष्मी, राष्ट्रीय आजीविका मिशन अधिकारी जितेन्द्र तिवारी समेत बड़ी तादाद में लोग उपस्थित रहे।

Advertisement

Previous articleशहीद किसानों की लिस्ट हम दे देते है केन्द्र सरकार शहीद किसानों को मुआवजा दे: राहुल
Next articleघसियारी किट को लेकर राठ क्षेत्र के गांवों में गजब का उत्साह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here