Home उत्तराखंड शहीद किसानों की लिस्ट हम दे देते है केन्द्र सरकार शहीद किसानों...

शहीद किसानों की लिस्ट हम दे देते है केन्द्र सरकार शहीद किसानों को मुआवजा दे: राहुल

430
0

नई दिल्ली। शहीद किसानों की लिस्ट हम दे देते हैं केन्द्र सरकार शहीद किसानों को मुआवजा दे। ये बात कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नई दिल्ली में पत्रकार वार्ता कही। कांग्रेस किसानों को मुद्दे पर केन्द्र सरकार को लगातार कठघरे में खड़ा कर रही है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है।् उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार किसानों के प्रति असंवैदनशील है। उसके पास आंदोलन के दौरान मारे गए लोगों का रिकॉर्ड मौजूद नहीं है।

राहुल गांधी ने कहा हमारे पास 403 लोग हैं जिन्हें पंजाब सरकार ने पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया है और 152 को नौकरी दी है।् हमारे पास अन्य राज्यों के 100 नामों की एक सूची है और इसके अलावा जनता की जानकारी की एक तीसरी जिससे आसानी से सत्यापित किया जा सकता है।

लेकिन सरकार का कहना है कि ऐसी सूची मौजूद नहीं है। कांग्रेस नेता ने कहा कि वह सरकार को शहीद किसानों की सूची देने को तैयार हैं।ा् सरकार उनसे मारे गए किसानों का रिकॉर्ड लेकर उन्हें मुआवजा दे।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने खुद कहा है कि उनसे गलती हुई है। उन्होंने देश से माफी मांगी है। उस गलती की वजह से अब तक 700 लोगों की मौत हो चुकी है। अब आप उनके नाम को लेकर झूठ बोल रहे हैं।

उन्होंने कहा सरकार से संसद में एक प्रश्न पूछा गया था कि क्या सरकार किसानों के आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिजनों को वित्तीय सहायता प्रदान करने का प्रस्ताव लाएगी।् इस पर मंत्रालय जवाब देता है कि कृषि मंत्रालय के पास इस मामले में कोई रिकॉर्ड नहीं है और इसलिए सवाल ही नहीं उठता।

Advertisement

Previous articleविमोचनः मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने डांडी कांठी क्लब की स्मारिका का किया विमोचन
Next articleसहसपुर विधानसभाः विश्व दिव्यांग दिवस पर कांग्रेस नेता राकेश नेगी ने दिव्यांगजनों को वितरित किये व्हीलचेयर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here