Home Uncategorized उत्तराखण्डः अंतिम दिन 37 ने किया नामांकन, कुल 63 लोगों ने भरा...

उत्तराखण्डः अंतिम दिन 37 ने किया नामांकन, कुल 63 लोगों ने भरा पर्चा

214
0

देहरादून। लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन प्रदेश भर में 37 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इस तरह पांच लोकसभा सीटों में कुल 63 नामांकन आए है। अब गुरूवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 30 तक नाम वापिसी के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी।

बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करने का आखिरी दिन था। मंगलवार तक प्रदेश में 26 नामांकन आये थे, जिनकी संख्या बुधवार को बढ़कर 63 पहुंच गई। इनमें सबसे ज्यादा नामांकन हरिद्वार लोकसभा सीट में हुए हैं। इनके अलावा गढ़वाल सीट में 13, टिहरी में 11, नैनीताल उधमसिंह नगर में 10 और अल्मोड़ा में आठ नामांकन हुए हैं। हालांकि कई प्रत्याशी ऐसे हैं, जिन्होंने अपने नाम से ही दो से तीन नामांकन किए हुए हैं।

2019 में मैदान में थे 52 प्रत्याशी

राज्य गठन के बाद अब तक चार लोकसभा चुनाव हो चुके हैं। वर्ष 2004 में कुल 54 प्रत्याशी, 2009 चुनाव में 76 प्रत्याशी, 2014 चुनाव में 74 और 2019 के चुनाव में 52 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था।

Advertisement

Previous articleकांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने नामांकन किया दाखिल
Next article उत्तराखण्ड में मतदान को बनाए गये 11 हजार 729 पोलिंग स्टेशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here