Home उत्तराखंड सीडीएस बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश, हादसे पर पीएम मोदी ने बुलाई...

सीडीएस बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश, हादसे पर पीएम मोदी ने बुलाई सीसीएस की मीटिंग

534
0

तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 14 लोग सवार र्थे। वायुसेना ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।

बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से ये हादसा हुआ है। इस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी सवार थे। रेस्क्यू किए गए लोगों को को वेलिंग्टन बेस में इलाज के लिए ले जाया गया है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सीडीएस बिपिन रावत अपनी पत्नी के साथ वेलिंगटन में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. वेलिंग्टन में आर्म्ड फोर्सेज का कॉलेज है। यहां सीडीएस रावत को लेक्चर था। वे यहां से लौटकर कुन्नूर आ रहे थे। यहां से उन्हें दिल्ली के लिए रवाना होना था। लेकिन घने जंगल में यह हादसा हो गया ह। हालांकि, अभी तक आर्मी ने कोई बयान जारी नहीं किया है।

तमिलनाडु के कुन्नूर भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर क्रैश को लेकर प्रधानमंत्री आवास, लोक कल्याण मार्ग पर सुरक्षा पर केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा संबंधी समिति (सीसीएस) बैठक बुलाई गई है। आज शाम 6.30 बजे इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर मौजूद रहेंगे।

Advertisement

Previous article‘विकास रथ’ जन-जन तक पहुंचाएगा सरकारी योजनाएं और नीतियां, सीएम धामी ने किया रवाना
Next articleखेल महाकुम्भः खेल नीति के मुताबिक मिलेगी प्रतिभागी खिलाड़ियों को सहूलियतें, सीएम धामी ने किया ऐलान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here